ETV Bharat / state

बोकारो में सड़क दुर्घटना: ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, हादसे में सीआईएसएफ जवान की मौत - Road Accident In Bokaro - ROAD ACCIDENT IN BOKARO

CISF jawan died in road accident in Bokaro.बोकारो में रफ्तार का कहर दिखा है. एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार सीआईएसएफ जवान को कुचल दिया. जिससे जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.

Road Accident In Bokaro
बोकारो में ट्रक के नीचे बाइक. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 26, 2024, 5:30 PM IST

बोकारोः शहर के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के गांधी चौक के समीप ड्यूटी पर जा रहे सीआईएसएफ जवान को एक ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में सीआईएसएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना बुधवार सुबह उस वक्त हुई जब सीआईएसएफ जवान उमेश दास सेक्टर 11 स्थित अपने आवास से बोकारो स्टील प्लांट ड्यूटी के लिए जा रहा था. इसी क्रम में पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में लिया. जिसमें सीआईएसएप जवान की मौके पर ही मौत हो गई.

टक्कर मारने के बाद बाइक को कुछ दूर तक घसीटता ले गया ट्रक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक ड्राइवर ने सीआईएसएफ जवान की बाइक को टक्कर मारते हुए कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया. इस कारण बाइक ट्रक के अगले पहिए में फंस गई और सीआईएसएफ जवान ने दम तोड़ दिया.

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलते ही सीआईएसएफ के पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कबजे में लेकर बोकारो जनरल अस्पताल ले गए.

घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार

बताया जा रहा है ट्रक में सीमेंट लोड था और चालक काफी तेज गति से ट्रक चला रहा था. इसी क्रम में ट्रक ने बाइक सवार सीआईएसएफ जवान को पीछे से टक्कर मार दी. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया है.

पुलिस ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी

मामले में बोकारो के सिटी डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में सड़क दुर्घटना: ट्रेलर ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, एक कार भी हुई क्षतिग्रस्त

Road Accident in Bokaro: सड़क हादसे में युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

Road Accident In Bokaro: रॉन्ग साइड से आ रहे हाइवा ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल

बोकारोः शहर के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के गांधी चौक के समीप ड्यूटी पर जा रहे सीआईएसएफ जवान को एक ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में सीआईएसएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना बुधवार सुबह उस वक्त हुई जब सीआईएसएफ जवान उमेश दास सेक्टर 11 स्थित अपने आवास से बोकारो स्टील प्लांट ड्यूटी के लिए जा रहा था. इसी क्रम में पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में लिया. जिसमें सीआईएसएप जवान की मौके पर ही मौत हो गई.

टक्कर मारने के बाद बाइक को कुछ दूर तक घसीटता ले गया ट्रक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक ड्राइवर ने सीआईएसएफ जवान की बाइक को टक्कर मारते हुए कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया. इस कारण बाइक ट्रक के अगले पहिए में फंस गई और सीआईएसएफ जवान ने दम तोड़ दिया.

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलते ही सीआईएसएफ के पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कबजे में लेकर बोकारो जनरल अस्पताल ले गए.

घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार

बताया जा रहा है ट्रक में सीमेंट लोड था और चालक काफी तेज गति से ट्रक चला रहा था. इसी क्रम में ट्रक ने बाइक सवार सीआईएसएफ जवान को पीछे से टक्कर मार दी. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया है.

पुलिस ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी

मामले में बोकारो के सिटी डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में सड़क दुर्घटना: ट्रेलर ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, एक कार भी हुई क्षतिग्रस्त

Road Accident in Bokaro: सड़क हादसे में युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

Road Accident In Bokaro: रॉन्ग साइड से आ रहे हाइवा ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.