ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए आरोपी होटल पर करता था बर्तन साफ - absconding accused arrested

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 7 hours ago

चूरू पुलिस ने कस्टडी से भागे चोर को एक महीने बाद गिरफ्तार किया है. एक घर से ज्वेलरी और नकदी के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया, लेकिन बहाना बनाकर आरोपी पुलिस की हिरासत से भाग निकला था.

कस्टडी से फरार आरोपी गिरफ्तार
कस्टडी से फरार आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Churu)

चूरू : पुलिस कस्टडी से फरार हुए चोरी के आरोपी को गुरुवार को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सदर थाना अधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि स्वामियों की ढाणी में ज्वेलरी और नकदी चोरी के दर्ज मुकदमे में झुंझुनू के बुड़ाना निवासी राहुल वाल्मीकि को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद आरोपी रामसरा के पास टॉयलेट का बहाना बनाकर फरार हो गया. इसकी गिरफ्तारी के लिए पिछले करीब 1 महीने से सर्च अभियान चलाया जा रहा था

थानाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को आरोपी के सिद्धमुख थाना इलाके में होने की सूचना मिली, जिसे सिद्धमुख और राजगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस चोरी हुई ज्वेलरी और नकदी की बरामदगी के भी प्रयास कर रही है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ इससे पहले चार चोरी और दो पॉक्सो एक्ट की धाराओं में भी मुकदमे दर्ज हैं, जिनमे में भी आरोपी फरार चल रहा था.

इसे भी पढ़ें- सूने मकान से 30 लाख के जेवरात सहित नकदी पार, चोरी के समय बाहर गया हुआ था परिवार - Theft case in Bundi

आरोपी बर्तन साफ करता था : गिरफ्तार आरोपी पॉक्सो के दर्ज मामले में फरारी काटने के लिए चूरू की रतनगढ़ रोड स्थित एक होटल में बर्तन साफ करने का काम कर रहा था. उसी होटल मालिक के घर में आरोपी ने नकदी और ज्वेलरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से चोरी हुए माल की बरामदगी के भी प्रयास कर रही है.

चूरू : पुलिस कस्टडी से फरार हुए चोरी के आरोपी को गुरुवार को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सदर थाना अधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि स्वामियों की ढाणी में ज्वेलरी और नकदी चोरी के दर्ज मुकदमे में झुंझुनू के बुड़ाना निवासी राहुल वाल्मीकि को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद आरोपी रामसरा के पास टॉयलेट का बहाना बनाकर फरार हो गया. इसकी गिरफ्तारी के लिए पिछले करीब 1 महीने से सर्च अभियान चलाया जा रहा था

थानाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को आरोपी के सिद्धमुख थाना इलाके में होने की सूचना मिली, जिसे सिद्धमुख और राजगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस चोरी हुई ज्वेलरी और नकदी की बरामदगी के भी प्रयास कर रही है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ इससे पहले चार चोरी और दो पॉक्सो एक्ट की धाराओं में भी मुकदमे दर्ज हैं, जिनमे में भी आरोपी फरार चल रहा था.

इसे भी पढ़ें- सूने मकान से 30 लाख के जेवरात सहित नकदी पार, चोरी के समय बाहर गया हुआ था परिवार - Theft case in Bundi

आरोपी बर्तन साफ करता था : गिरफ्तार आरोपी पॉक्सो के दर्ज मामले में फरारी काटने के लिए चूरू की रतनगढ़ रोड स्थित एक होटल में बर्तन साफ करने का काम कर रहा था. उसी होटल मालिक के घर में आरोपी ने नकदी और ज्वेलरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से चोरी हुए माल की बरामदगी के भी प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.