ETV Bharat / state

क्रिसमस की तैयारी अंतिम चरण में, गडरिया दल दे रहे प्रभु यीशु का संदेश, 25 को विशेष प्रार्थना - CHRISTMAS 2024

Christmas Eve कोरबा में क्रिसमस को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है. ईसाई समाज के लोग क्रिसमस की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

Christmas 2024
हैप्पी क्रिसमस 2024 (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 14 hours ago

Updated : 11 hours ago

कोरबा: क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर मसीह समाज की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. 23 और 24 दिसंबर का भी अपना महत्व होता है. इस दिन तैयारी को अंतिम टच दिया जाता है. 24 को पूरे दिन प्रार्थनाएं और सभाएं चलती हैं, जो 25 को देर रात तक जारी रहती हैं. इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन विशेष आराधना के साथ क्रिसमस के पर्व का समापन किया जाता है.

क्रिसमस पर रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन: शहर के 100 साल पुराने मेनो नाइट चर्च से लेकर निहारिका के आकर्षण चर्च हो या उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा, बालको में क्रिसमस को लेकर खास तैयारी है. क्रिसमस के पहले शहर में भव्य रैली निकाली गई. इसमें मसीही जन बड़ी संख्या में शामिल हुए. रैली में महिलाएं, पुरुष और बच्चे संगीत एवं नृत्य के साथ नगर में भ्रमण करते हुए प्रभु यीशु के जन्म का संदेश दिया.

हैप्पी क्रिसमस 2024 (ETV Bharat Chhattisgarh)

रैली का उद्देश्य शांति और अमन के लिए प्रभु यीशु के परस्पर प्रेम को प्रकट करना है. उनके बताए हुए रास्ते पर चलना ही जीवन का मुख्य उद्देश्य है.- राजकुमार दान, पास्टर, मेनोनाईट चर्च, कटघोरा

पूरे महीने मनाते हैं क्रिसमस उत्सव : मसीह समाज के लोग बताते हैं कि क्रिसमस की तैयारी नवंबर के अंतिम सप्ताह से ही शुरू कर दी जाती है. पूरे महीने उत्सव जैसा माहौल रहता है. चर्च से लेकर मसीही जन अपने घरों को भी सजाते हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हैं. जिसका रिहर्सल चलता रहता है. मसीही समाज की अध्यक्ष सीमा गोस्वामी बताती है कि 24 तारीख को वे विशेष आराधना करते हैं. इसके बाद 25 तारीख को प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी प्रार्थनाएं करते हैं और गीत गाते हैं. इस तरह से क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. गडरिया दल जो बच्चों के होते हैं, वह घर-घर जाकर प्रभु यीशु के जन्म का संदेश देते हैं.

happy Christmas
क्रिसमस पर लोगों से मिलते सैंटा (ETV Bharat Chhattisgarh)
न्यू ईयर क्रिसमस पर घूमने का है प्लान, छत्तीसगढ़ के ये रिसॉर्ट कर रहे आपका इंतजार
Christmas 2024: छत्तीसगढ़ में क्रिसमस सेलिब्रेशन की भव्य तैयारियां, 24 दिसंबर की रात चर्च में होगा जागरण
'मैरी क्रिसमस' से 'It's A Wonderful Life' तक, क्रिसमस डे का मजा दोगुना कर देंगी ये 5 टॉप फिल्में

कोरबा: क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर मसीह समाज की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. 23 और 24 दिसंबर का भी अपना महत्व होता है. इस दिन तैयारी को अंतिम टच दिया जाता है. 24 को पूरे दिन प्रार्थनाएं और सभाएं चलती हैं, जो 25 को देर रात तक जारी रहती हैं. इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन विशेष आराधना के साथ क्रिसमस के पर्व का समापन किया जाता है.

क्रिसमस पर रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन: शहर के 100 साल पुराने मेनो नाइट चर्च से लेकर निहारिका के आकर्षण चर्च हो या उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा, बालको में क्रिसमस को लेकर खास तैयारी है. क्रिसमस के पहले शहर में भव्य रैली निकाली गई. इसमें मसीही जन बड़ी संख्या में शामिल हुए. रैली में महिलाएं, पुरुष और बच्चे संगीत एवं नृत्य के साथ नगर में भ्रमण करते हुए प्रभु यीशु के जन्म का संदेश दिया.

हैप्पी क्रिसमस 2024 (ETV Bharat Chhattisgarh)

रैली का उद्देश्य शांति और अमन के लिए प्रभु यीशु के परस्पर प्रेम को प्रकट करना है. उनके बताए हुए रास्ते पर चलना ही जीवन का मुख्य उद्देश्य है.- राजकुमार दान, पास्टर, मेनोनाईट चर्च, कटघोरा

पूरे महीने मनाते हैं क्रिसमस उत्सव : मसीह समाज के लोग बताते हैं कि क्रिसमस की तैयारी नवंबर के अंतिम सप्ताह से ही शुरू कर दी जाती है. पूरे महीने उत्सव जैसा माहौल रहता है. चर्च से लेकर मसीही जन अपने घरों को भी सजाते हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हैं. जिसका रिहर्सल चलता रहता है. मसीही समाज की अध्यक्ष सीमा गोस्वामी बताती है कि 24 तारीख को वे विशेष आराधना करते हैं. इसके बाद 25 तारीख को प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी प्रार्थनाएं करते हैं और गीत गाते हैं. इस तरह से क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. गडरिया दल जो बच्चों के होते हैं, वह घर-घर जाकर प्रभु यीशु के जन्म का संदेश देते हैं.

happy Christmas
क्रिसमस पर लोगों से मिलते सैंटा (ETV Bharat Chhattisgarh)
न्यू ईयर क्रिसमस पर घूमने का है प्लान, छत्तीसगढ़ के ये रिसॉर्ट कर रहे आपका इंतजार
Christmas 2024: छत्तीसगढ़ में क्रिसमस सेलिब्रेशन की भव्य तैयारियां, 24 दिसंबर की रात चर्च में होगा जागरण
'मैरी क्रिसमस' से 'It's A Wonderful Life' तक, क्रिसमस डे का मजा दोगुना कर देंगी ये 5 टॉप फिल्में
Last Updated : 11 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.