ETV Bharat / state

अयोध्या में राम की पैड़ी पर बनेगी मुंबई जैसी चौपाटी, देश-विदेश के व्यंजनों का मिलेगा स्वाद; जानिए क्या है योजना - Chowpatty in Ayodhya - CHOWPATTY IN AYODHYA

अयोध्या में जल्द ही मुंबई की जुहू चौपाटी की तर्ज पर राम की पैड़ी पर भी चौपाटी बनाई जाएगी. इसके प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है.

अयोध्या में राम की पैड़ी पर बनेगी मुंबई जैसी चौपाटी.
अयोध्या में राम की पैड़ी पर बनेगी मुंबई जैसी चौपाटी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2024, 8:00 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 9:00 PM IST

अयोध्या: रामनगरी में भव्य राम मंदिर में रामलला की स्थापना के बाद से पर्यटन समेत विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. इसी क्रम में जल्द ही मुंबई की जुहू चौपाटी की तर्ज पर राम की पैड़ी पर भी चौपाटी सा नजारा देखने को मिलेगा. इसके प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है.

मिली अनुमति, धनराशि भी मंजूर: उत्तर प्रदेश आवास विभाग ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के प्रस्ताव पर सहमति जताने के साथ ही 4.65 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. अयोध्या विकास प्राधिकरण सरयू नदी के किनार राम की पैड़ी के एक सेक्शन को शानदार चौपाटी में परिवर्तित करना चाहता हैं, जहां देश-दुनिया से आने वाले सैलानियों के साथ स्थानीय लोग भी विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे.

बनेंगी स्थायी व अस्थायी दुकानें : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई है. वर्तमान में हर दिन लाखों लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. ऐसे में, योगी सरकार कम खर्च में श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाओं का लाभ देने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में चौपाटी की तर्ज पर फूडिंग एरिया को विकसित करने की योजना बनाई गई है. यहां छोटी-छोटी स्थायी व अस्थायी दुकानें बनाई जाएंगी. इन दुकानों पर अयोध्या के लोकल व्यंजनों के साथ अन्य विविध प्रकार के व्यंजन भी मिलेंगे.

चिह्नित क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण: चौपाटी के लिए चिह्नित क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण तो किया ही जाएगा, साथ ही स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं का भी खास ख्याल रखा जाएगा, ताकि इधर-उधर गंदगी न फैल सके. यहां 84 दुकानें व रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे. इसके अलावा यहां पार्किंग की भी सुविधा दी जाएगी. एडीए के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि चौपाटी के निर्माण व विकास का कार्य अब तक 45 प्रतिशत पूरा हो गया है. दीपोत्सव से पहले राम की पैड़ी पर भव्य चौपाटी का पर्यटक आनंद ले सकेंगे.

बनाए जाएंगे चबूतरे : राम की पैड़ी पर कुछ जगहें ऐसी भी होंगी, जहां सिर्फ चबूतरे बनाए जाएंगे ताकि लोग यहां बैठकर शांति से कुछ वक्त सरयू तट पर बीता सकें. कुछ जगहों पर आधुनिक डिजाइन वाले ठेलों का संचालन भी किया जाएगा. यहां गंदगी फैलने से रोकने के लिए जगह-जगह डस्टबिन रखवाए जाएंगे. साथ ही पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर विभिन्न प्रकार के निर्माण व विकास कार्यों को भी पूर्ण कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें : CM योगी की बड़ी घोषणा; कानपुर में फिर चालू होगी लाल इमली, सपा पर कसा तंज, कहा- लाल टोपी वालों के कारनामे काले - CM YOGI KANPUR VISIT

अयोध्या: रामनगरी में भव्य राम मंदिर में रामलला की स्थापना के बाद से पर्यटन समेत विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. इसी क्रम में जल्द ही मुंबई की जुहू चौपाटी की तर्ज पर राम की पैड़ी पर भी चौपाटी सा नजारा देखने को मिलेगा. इसके प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है.

मिली अनुमति, धनराशि भी मंजूर: उत्तर प्रदेश आवास विभाग ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के प्रस्ताव पर सहमति जताने के साथ ही 4.65 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. अयोध्या विकास प्राधिकरण सरयू नदी के किनार राम की पैड़ी के एक सेक्शन को शानदार चौपाटी में परिवर्तित करना चाहता हैं, जहां देश-दुनिया से आने वाले सैलानियों के साथ स्थानीय लोग भी विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे.

बनेंगी स्थायी व अस्थायी दुकानें : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई है. वर्तमान में हर दिन लाखों लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. ऐसे में, योगी सरकार कम खर्च में श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाओं का लाभ देने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में चौपाटी की तर्ज पर फूडिंग एरिया को विकसित करने की योजना बनाई गई है. यहां छोटी-छोटी स्थायी व अस्थायी दुकानें बनाई जाएंगी. इन दुकानों पर अयोध्या के लोकल व्यंजनों के साथ अन्य विविध प्रकार के व्यंजन भी मिलेंगे.

चिह्नित क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण: चौपाटी के लिए चिह्नित क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण तो किया ही जाएगा, साथ ही स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं का भी खास ख्याल रखा जाएगा, ताकि इधर-उधर गंदगी न फैल सके. यहां 84 दुकानें व रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे. इसके अलावा यहां पार्किंग की भी सुविधा दी जाएगी. एडीए के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि चौपाटी के निर्माण व विकास का कार्य अब तक 45 प्रतिशत पूरा हो गया है. दीपोत्सव से पहले राम की पैड़ी पर भव्य चौपाटी का पर्यटक आनंद ले सकेंगे.

बनाए जाएंगे चबूतरे : राम की पैड़ी पर कुछ जगहें ऐसी भी होंगी, जहां सिर्फ चबूतरे बनाए जाएंगे ताकि लोग यहां बैठकर शांति से कुछ वक्त सरयू तट पर बीता सकें. कुछ जगहों पर आधुनिक डिजाइन वाले ठेलों का संचालन भी किया जाएगा. यहां गंदगी फैलने से रोकने के लिए जगह-जगह डस्टबिन रखवाए जाएंगे. साथ ही पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर विभिन्न प्रकार के निर्माण व विकास कार्यों को भी पूर्ण कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें : CM योगी की बड़ी घोषणा; कानपुर में फिर चालू होगी लाल इमली, सपा पर कसा तंज, कहा- लाल टोपी वालों के कारनामे काले - CM YOGI KANPUR VISIT

Last Updated : Aug 29, 2024, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.