ETV Bharat / state

बाड़मेर में क्लोरीन गैस के रिसाव से पशुओं की मौत, रास्ते बंद, दहशत में लोग - chlorine gas leak - CHLORINE GAS LEAK

बाड़मेर जिले में क्लोरीन गैस के रिसाव की घटना सामने आई है. शहर में स्थित एक पानी के हौद में क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा है, जिससे आसपास के इलाकों में भय का माहौल बन गया है. हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया है.

बाड़मेर जिले में क्लोरीन गैस लीकेज
बाड़मेर जिले में क्लोरीन गैस लीकेज (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 4, 2024, 8:54 PM IST

क्लोरीन गैस का रिसाव (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर : जिले में क्लोरीन गैस लीकेज की बड़ी घटना सामने आई है. शहर में स्थित एक पानी के होद में क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा है, जिससे आसपास के इलाकों में भय का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया है. जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किए. मौके पर पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी पहुंचे और जायजा लिया.

शहर के चौहटन चौराहे के पास स्थित जलदाय विभाग के पानी के एक हौद में रखा क्लोरीन के गैस सिलेंडर से रविवार शाम को अचानक रिसाव शुरू हो गया. इसके बाद क्लोरीन गैस आस-पास फैलना शुरू हो गई. सूचना मिलने के बाद जलदाय विभाग की टीम पानी के होद में हो रहे क्लोरीन गैस के रिसाव हुआ था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बॉस समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

गैस लीकेज पर काबू पाने के लिए जेएसडब्ल्यू, केयर्न कंपनी के साथ-साथ रिफाइनरी से विशेषज्ञों की टीम को मौके पर बुलाया गया. 4-5 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गैस के रिसाव को बंद किया गया. इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. हाइड्रो मशीन से क्लोरीन गैस की टंकी को पंप हाउस से बाहर निकाल कर एक पिकअप गाड़ी में लोड करके शहर दूर ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें- कोचिंग एरिया में लीकेज हुई सीएनजी गैस, मची अफरा-तफरी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसराम बॉस ने बताया कि पानी के होद में क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था. पुलिस ने आस-पास के इलाके में सुरक्षा कारणों से लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया था. एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, सिविल डिफेंस समेत कई टीमों को मौके पर बुलाया गया है. आस-पास रहवासीय इलाके होने की वजह से भी लोगों में भय का माहौल बना गया था.

क्लोरीन गैस का रिसाव (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर : जिले में क्लोरीन गैस लीकेज की बड़ी घटना सामने आई है. शहर में स्थित एक पानी के होद में क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा है, जिससे आसपास के इलाकों में भय का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया है. जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किए. मौके पर पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी पहुंचे और जायजा लिया.

शहर के चौहटन चौराहे के पास स्थित जलदाय विभाग के पानी के एक हौद में रखा क्लोरीन के गैस सिलेंडर से रविवार शाम को अचानक रिसाव शुरू हो गया. इसके बाद क्लोरीन गैस आस-पास फैलना शुरू हो गई. सूचना मिलने के बाद जलदाय विभाग की टीम पानी के होद में हो रहे क्लोरीन गैस के रिसाव हुआ था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बॉस समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

गैस लीकेज पर काबू पाने के लिए जेएसडब्ल्यू, केयर्न कंपनी के साथ-साथ रिफाइनरी से विशेषज्ञों की टीम को मौके पर बुलाया गया. 4-5 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गैस के रिसाव को बंद किया गया. इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. हाइड्रो मशीन से क्लोरीन गैस की टंकी को पंप हाउस से बाहर निकाल कर एक पिकअप गाड़ी में लोड करके शहर दूर ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें- कोचिंग एरिया में लीकेज हुई सीएनजी गैस, मची अफरा-तफरी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसराम बॉस ने बताया कि पानी के होद में क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था. पुलिस ने आस-पास के इलाके में सुरक्षा कारणों से लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया था. एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, सिविल डिफेंस समेत कई टीमों को मौके पर बुलाया गया है. आस-पास रहवासीय इलाके होने की वजह से भी लोगों में भय का माहौल बना गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.