चितौड़गढ़ : मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ के भंडार की गणना के पहले दौर में 8 करोड़ रुपए का चढ़ावा निकला. रविवार को चतुर्दशी को भंडार खोला गया था, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गणना का काम रोका गया और मंगलवार को गिनती शुरू की गई. मंदिर की परंपरा के अनुसार कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को ठाकुरजी के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया था. प्रथम चरण की गणना में 8 करोड़ रुपए निकले हैं. शेष गणना बुधवार को की जाएगी.
मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नन्दकिशोर टेलर के अनुसार ठाकुरजी के भंडार से प्राप्त सोना और चांदी का वजन करना भी शेष रहा. मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नकद व मनीआर्डर के रूप में प्राप्त राशि की गणना और भेंट स्वरूप प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष है. इस बार रिकॉर्ड राशि प्राप्त होने की सम्भावना है, क्योंकि सावन महिने में दूर दराज से लाखों श्रद्धालु भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन करने पहुंचे थे. इस महीने श्रद्धालुओं की रेलम पेल लगी रही. इसे देखते हुए चढ़ावा राशि लगभग 20 करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें. सांवलिया सेठ की दानराशि की गणना पूरी, 18 करोड़ 29 लाख के साथ 600 ग्राम सोना निकला
मंगलवार को मंदिर मण्डल बोर्ड के अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, ममतेश शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, शम्भू सुथार, श्रीलाल कुलमी, भेरूलाल सोनी, लेखाधिकारी राघव शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी प्रथम व नायब तहसीलदार धनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नन्दकिशोर टेलर, संस्थापन प्रभारी लेहरी लाल गाडरी, मन्दिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा प्रभारी भेरू गिरी गोस्वामी, सहायक सुरक्षा प्रभारी हरलाल गुर्जर सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारियों की मौजूदगी में भंडार से प्राप्त राशि की गणना की गई.