ETV Bharat / state

4 साल से फरार नीमच जिले का इनामी बदमाश चढ़ा चित्तौड़गढ़ पुलिस के हत्थे - rewarded criminal caught - REWARDED CRIMINAL CAUGHT

चित्तौड़गढ़ की बस्सी थाना पुलिस ने नीमच जिले के एक इनामी बदमाश को डिटेन कर लिया. डिटेन करने के बाद बदमाश को नीमच पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी 4 साल से फरार चल रहा था.

Chittorgarh police detain criminal
इनामी बदमाश चढ़ा चित्तौड़गढ़ पुलिस के हत्थे
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 6:07 PM IST

चित्तौड़गढ़. बस्सी थाना पुलिस ने नीमच जिले के एक इनामी बदमाश को डिटेन कर उसे नीमच की जिला स्पेशल टीम के हवाले कर दिया. नीमच पुलिस को एनडीपीएस के एक मामले में उसकी 4 साल से तलाश थी और उसे स्थाई वारंटी घोषित किया गया था.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर्वत सिंह के निर्देशन में स्थाई वारंटी धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. उसी के तहत थाना प्रभारी उप निरीक्षक जयेश पाटीदार द्वारा सहायक पुलिस उप निरीक्षक हंसराज, हेड कांस्टेबल कन्हैयालाल, कांस्टेबल विजेश, नारायण लाल, शंकर लाल और नंदकिशोर गठित टीम ने उक्त कार्रवाई की.

पढ़ें: हत्या के मामले में तीन साल से फरार चल रहा इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा - Police Arrested Murder Accused

दरअसल, बस्सी थाना अंतर्गत पालका गांव निवासी संजय पुत्र तेजपाल बारेठ की नीमच जिले की कुकड़ेश्वर थाना पुलिस को एनडीपीएस के 4 साल पुराने एक मामले में तलाश थी. पुलिस ने उसे स्थाई वारंटी घोषित कर रखा था. वहीं उसकी गिरफ्तारी पर 10000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया. बस्सी पुलिस टीम सूचना पर पालका गांव पहुंची और दबिश देकर उसे उसके घर से दबोच लिया. सूचना पर नीमच जिले की जिला स्पेशल वारंटी टीम बस्सी पहुंची, जहां आरोपी संजय बारेठ को सुपुर्द कर दिया गया.

पढ़ें: धौलपुर में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, पीट-पीट कर की थी रिंकू गुर्जर की हत्या

मध्य प्रदेश के चार वांछित, स्पेशल टीम के हाथ आए: इसी प्रकार उप निरीक्षक रविंद्र सेन और आजाद पटेल के नेतृत्व में सहायक पुलिस उपरीक्षक सूरज कुमार हेड कांस्टेबल प्रमोद, रामावतार और रतन गुर्जर की विशेष टीम ने 10 साल से फरार डोडाचूरा तस्कर नंदलाल धाकड़, निंबाहेड़ा क्षेत्र में 4 साल से चोरी के मामले में फरार जीतू उर्फ दीपक पुत्र भगवान लाल बलाई को गिरफ्तार किया गया. भूपाल सागर पुलिस थाने के 10 साल पुराने चोरी के मामले में फरार बाबरेन अफजल पुर के शिवा पुत्र रमेश भील और एक अन्य चोरी के मामले में फरार मधु बावरी को गिरफ्तार किया.

चित्तौड़गढ़. बस्सी थाना पुलिस ने नीमच जिले के एक इनामी बदमाश को डिटेन कर उसे नीमच की जिला स्पेशल टीम के हवाले कर दिया. नीमच पुलिस को एनडीपीएस के एक मामले में उसकी 4 साल से तलाश थी और उसे स्थाई वारंटी घोषित किया गया था.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर्वत सिंह के निर्देशन में स्थाई वारंटी धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. उसी के तहत थाना प्रभारी उप निरीक्षक जयेश पाटीदार द्वारा सहायक पुलिस उप निरीक्षक हंसराज, हेड कांस्टेबल कन्हैयालाल, कांस्टेबल विजेश, नारायण लाल, शंकर लाल और नंदकिशोर गठित टीम ने उक्त कार्रवाई की.

पढ़ें: हत्या के मामले में तीन साल से फरार चल रहा इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा - Police Arrested Murder Accused

दरअसल, बस्सी थाना अंतर्गत पालका गांव निवासी संजय पुत्र तेजपाल बारेठ की नीमच जिले की कुकड़ेश्वर थाना पुलिस को एनडीपीएस के 4 साल पुराने एक मामले में तलाश थी. पुलिस ने उसे स्थाई वारंटी घोषित कर रखा था. वहीं उसकी गिरफ्तारी पर 10000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया. बस्सी पुलिस टीम सूचना पर पालका गांव पहुंची और दबिश देकर उसे उसके घर से दबोच लिया. सूचना पर नीमच जिले की जिला स्पेशल वारंटी टीम बस्सी पहुंची, जहां आरोपी संजय बारेठ को सुपुर्द कर दिया गया.

पढ़ें: धौलपुर में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, पीट-पीट कर की थी रिंकू गुर्जर की हत्या

मध्य प्रदेश के चार वांछित, स्पेशल टीम के हाथ आए: इसी प्रकार उप निरीक्षक रविंद्र सेन और आजाद पटेल के नेतृत्व में सहायक पुलिस उपरीक्षक सूरज कुमार हेड कांस्टेबल प्रमोद, रामावतार और रतन गुर्जर की विशेष टीम ने 10 साल से फरार डोडाचूरा तस्कर नंदलाल धाकड़, निंबाहेड़ा क्षेत्र में 4 साल से चोरी के मामले में फरार जीतू उर्फ दीपक पुत्र भगवान लाल बलाई को गिरफ्तार किया गया. भूपाल सागर पुलिस थाने के 10 साल पुराने चोरी के मामले में फरार बाबरेन अफजल पुर के शिवा पुत्र रमेश भील और एक अन्य चोरी के मामले में फरार मधु बावरी को गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.