चित्तौड़गढ़. चंदेरिया थाना क्षेत्र में 12 साल पहले हुई डकैती और हत्या के दो अलग-अलग मामलों में फरार पांच-पांच हजार रुपए का इनामी बदमाश चंदेरिया थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसे शनिवार को उदयपुर पुलिस की मदद से आरोपी दबोचा गया, जिसकी जानकारी पुलिस ने रविवार को दी.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एएसपी परबत सिंह और डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ शिव प्रकाश टेलर के निर्देशन में थानाधिकारी उप निरीक्षक धर्मराज मीना के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. जोधपुर के मलहार थाना फलोदी निवासी हफीज उर्फ हफीजुल्ला पुत्र बाजे खां मेव सहित करीब 10 लोग 27 मई 2012 को अजोलिया का खेड़ा हाईवे पर एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर केबल से भरा ट्रक लूट कर ले गए थे. दूसरे मामले में 20 फरवरी 2012 को पुठोली के पास हफीज सहित 10 लोगों ने टाटा चेचिस के चालकों से मारपीट कर चेचिस लूट ले गए थे.
पढ़ें. पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने दबोचा, भेष बदलकर आलू की खुदाई करवा रहा था
इन दोनों ही वारदातों के मामलों में हफीज की तलाश और गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पांच पांच हजार रुपए के इनाम की घोषणा की हुई थी. उक्त आरोपी हफीज को आईजी उदयपुर की स्पेशल टीम के हेड कानि. करतार सिंह की सूचना पर फलोदी जिले से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया. इसी प्रकार चंदेरिया थाना पुलिस ने अन्य मामलों में वांछित 7 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर स्थाई व गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण किया.