ETV Bharat / state

NIT हमीरपुर के लैब अटेंडेंट समेत 3 से चिट्टा बरामद, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 9:40 PM IST

Chitta Recovered Hamirpur: जिला हमीरपुर में 3 युवकों से चिट्टा बरामद हुआ है. बता दें कि एक आरोपी NIT हमीरपुर में लैब अटेंडेंट के पद पर कार्यरत है. पढ़ें पूरी खबर...

chitta recovered hamirpur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

हमीरपुर: NIT हमीरपुर में कार्यरत लैब अटेंडेंट समेत तीन लोगों से हमीरपुर पुलिस ने 10.67 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है. मामले में सदर थाना हमीरपुर में केस दर्ज किया है. हमीरपुर के चौकी जंबाला में इन आरोपियों से चिट्टा बरामद किया गया है.

एक पंजाब का है आरोपी 2 स्थानीय

आरोपियों की पहचान रजनीश शर्मा निवासी गर्ग निवास न्यू मॉडल टाउन होशियारपुर (पंजाब), विशाल राज निवासी अणु खुर्द तहसील व जिला हमीरपुर और सुनील शर्मा निवासी गांव घरियाना ब्राहम्णा चौकी जंबाला तहसील हमीरपुर को गिरफ्तार करके एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के अधीन अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.

chitta recovered hamirpur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

ये भी पढ़ें- घर के निर्माण में हो रहा था सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल, पंचायत सचिव के खिलाफ मामला दर्ज

एक आरोपी एनआईटी हमीरपुर लैब अटेंडेंट के पद पर कार्यरत

आरोपी विशाल राज एनआईटी हमीरपुर लैब अटेंडेंट के पद पर कार्यरत है. जांच के दौरान यह भी पाया गया कि इस अभियोग में गिरफ्तार विशाल राज के पिता एनआईटी हमीरपुर में इलेक्ट्रिक विंग में हेड टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है और इनकी माता भी एनआईटी में जूनियर ड्राफ्ट्समैन के पद पर कार्यरत हैं. एसपी हमीरपुर पदम चंद ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है.

4 महीने पहले हुई थी NIT के स्टूडेंट की मौत

बता दें कि 4 महीने पहले अक्टूबर में कथित तौर पर एनआईटी में बिलासपुर निवासी एमटेक स्टूडेंट की ड्रग ओवरडोज से मौत हो गई थी. स्टूडेंट की मौत के बाद पुलिस ने एनआईटी परिसर में चिट्टा बरामद किया था. एनआईटी के स्टूडेंट भी इस मामले में नामजद हैं.

ये भी पढ़ें- Kullu News: मणिकर्ण में 16.09 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार

हमीरपुर: NIT हमीरपुर में कार्यरत लैब अटेंडेंट समेत तीन लोगों से हमीरपुर पुलिस ने 10.67 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है. मामले में सदर थाना हमीरपुर में केस दर्ज किया है. हमीरपुर के चौकी जंबाला में इन आरोपियों से चिट्टा बरामद किया गया है.

एक पंजाब का है आरोपी 2 स्थानीय

आरोपियों की पहचान रजनीश शर्मा निवासी गर्ग निवास न्यू मॉडल टाउन होशियारपुर (पंजाब), विशाल राज निवासी अणु खुर्द तहसील व जिला हमीरपुर और सुनील शर्मा निवासी गांव घरियाना ब्राहम्णा चौकी जंबाला तहसील हमीरपुर को गिरफ्तार करके एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के अधीन अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.

chitta recovered hamirpur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

ये भी पढ़ें- घर के निर्माण में हो रहा था सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल, पंचायत सचिव के खिलाफ मामला दर्ज

एक आरोपी एनआईटी हमीरपुर लैब अटेंडेंट के पद पर कार्यरत

आरोपी विशाल राज एनआईटी हमीरपुर लैब अटेंडेंट के पद पर कार्यरत है. जांच के दौरान यह भी पाया गया कि इस अभियोग में गिरफ्तार विशाल राज के पिता एनआईटी हमीरपुर में इलेक्ट्रिक विंग में हेड टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है और इनकी माता भी एनआईटी में जूनियर ड्राफ्ट्समैन के पद पर कार्यरत हैं. एसपी हमीरपुर पदम चंद ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है.

4 महीने पहले हुई थी NIT के स्टूडेंट की मौत

बता दें कि 4 महीने पहले अक्टूबर में कथित तौर पर एनआईटी में बिलासपुर निवासी एमटेक स्टूडेंट की ड्रग ओवरडोज से मौत हो गई थी. स्टूडेंट की मौत के बाद पुलिस ने एनआईटी परिसर में चिट्टा बरामद किया था. एनआईटी के स्टूडेंट भी इस मामले में नामजद हैं.

ये भी पढ़ें- Kullu News: मणिकर्ण में 16.09 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.