ETV Bharat / state

चित्रकूट दीपावली मेला : प्रभु श्रीराम ने लंका विजय के बाद यहां किया था दीपदान - CHITRAKOOT DIWALI MELA

Chitrakoot Diwali Mela : प्रशासन ने इस साल चित्रकूट मेले में 30 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया है.

चित्रकूट दीपावली मेला के तैयारी परखते अधिकारी.
चित्रकूट दीपावली मेला के तैयारी परखते अधिकारी. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2024, 9:58 PM IST

चित्रकूट : धर्मनगरी चित्रकूट में दीपावली का विशेष महत्व है. मान्यता है लंका पर विजय हासिल करने के बाद प्रभु श्री राम ने चित्रकूट में आकर दीपदान किया था. इसी उपलक्ष्य में यहां पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. चित्रकूट मेले में इस साल 30 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इसी सिलसिले में शनिवार को चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर बीके त्रिपाठी और डीआईजी अजय कुमार पहुंचे और बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के बाद मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

चित्रकूट का पांच दिवसीय दीपावली दीपदान अमावस्या मेला 29 अक्टूबर से शुरू होगा और 2 नवंबर तक चलेगा. मेले में लाखों की तादाद में श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचकर मंदाकिनी नदी में आस्था की डुबकी लगाकर दीपदान करते है और कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा लगाते हैं. प्रशासन ने दीपदान अमावस्या मेला में करीब 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया है. इसके लिए पूरे मेला क्षेत्र को 8 जोन और 18 सेक्टर में बांट कर मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी की तैनाती कर दी गई है.

चित्रकूट दीपावली मेला की तैयारियों पर ईटीवी भारत की खबर. (Video Credit : ETV Bharat)



मेला क्षेत्र में लगभग एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा कई मोबाइल वाहनों की तैनाती, खोया पाया केंद्र और कन्ट्रोल स्थापित किया जा रहा है. मेला क्षेत्र में साफ सफाई, बिजली, पानी, के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. रामघाट पर महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए 30 चेंजिग रूम बनाए गए हैं. श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए चौराहों को सजाया गया है. पैदल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह रुकने ठहरने के लिए कैंप व रैन बसेरे बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : भजन संध्या के नाम रही रात, पियूषा कैलाश की जोड़ी ने बांधा समां

यह भी पढ़ें : लखनऊ एयरपोर्ट के शाॅपिंग कार्निवाल में इनाम में मिलेगी बुलेट मोटरसाइकिल, जानिए और क्या है खास

चित्रकूट : धर्मनगरी चित्रकूट में दीपावली का विशेष महत्व है. मान्यता है लंका पर विजय हासिल करने के बाद प्रभु श्री राम ने चित्रकूट में आकर दीपदान किया था. इसी उपलक्ष्य में यहां पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. चित्रकूट मेले में इस साल 30 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इसी सिलसिले में शनिवार को चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर बीके त्रिपाठी और डीआईजी अजय कुमार पहुंचे और बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के बाद मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

चित्रकूट का पांच दिवसीय दीपावली दीपदान अमावस्या मेला 29 अक्टूबर से शुरू होगा और 2 नवंबर तक चलेगा. मेले में लाखों की तादाद में श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचकर मंदाकिनी नदी में आस्था की डुबकी लगाकर दीपदान करते है और कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा लगाते हैं. प्रशासन ने दीपदान अमावस्या मेला में करीब 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया है. इसके लिए पूरे मेला क्षेत्र को 8 जोन और 18 सेक्टर में बांट कर मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी की तैनाती कर दी गई है.

चित्रकूट दीपावली मेला की तैयारियों पर ईटीवी भारत की खबर. (Video Credit : ETV Bharat)



मेला क्षेत्र में लगभग एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा कई मोबाइल वाहनों की तैनाती, खोया पाया केंद्र और कन्ट्रोल स्थापित किया जा रहा है. मेला क्षेत्र में साफ सफाई, बिजली, पानी, के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. रामघाट पर महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए 30 चेंजिग रूम बनाए गए हैं. श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए चौराहों को सजाया गया है. पैदल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह रुकने ठहरने के लिए कैंप व रैन बसेरे बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : भजन संध्या के नाम रही रात, पियूषा कैलाश की जोड़ी ने बांधा समां

यह भी पढ़ें : लखनऊ एयरपोर्ट के शाॅपिंग कार्निवाल में इनाम में मिलेगी बुलेट मोटरसाइकिल, जानिए और क्या है खास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.