चित्रकूट : बरगढ़ थाना क्षेत्र में बीते शनिवार (26 अक्टूबर) को दिनदहाड़े हुए नर्स से गैंग रेप के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस को आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि इस बीच पुलिस ने आरोपियों के स्केच जारी किए हैं. वहीं थाना बरगढ़ प्रभारी निरीक्षक राकेश मौर्या को निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक चित्रकूट ने जल्द ही मामले के खुलास करने का दावा किया है.
मामला बरगढ़ थाना क्षेत्र का है. शनिवार को एक गांव की रहने वाली युवती निजी नर्सिंग होम में नर्स है. वह अपनी ड्यूटी के लिए घर से साइकिल से निकली थी. रास्ते में अज्ञात लोगों ने उसे पकड़कर बंधक बना लिया और उसके साथ गैंगरेप किया. इसके बाद आरोपी उसके हाथ पैर बांधकर रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक कर फरार हो गए. युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन घटना के दो दिन बाद भी पुलिस को आरोपियों को कोई सुराग नहीं मिला है.
एसपी अरुण कुमार सिंह के मुताबिक आरोपियों की तलाश में हमारी पुलिस टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं. घटना में अभी तक कोई सुराग न लग पाने पर थाना अध्यक्ष की लापरवाही सामने आई है. थाना अध्यक्ष ने सीसीटीवी संचालित होने की गलत रिपोर्ट भी दी थी. जिस पर थाना अध्यक्ष ने अपने काम में लापरवाही बरती है. जिस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है. पीड़िता के बयान के अनुसार आरोपियों का स्केच बनवाकर मीडिया और सोशल मीडिया में डाला गया है. घटना के बाबत सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : चित्रकूट में गैंगरेप के बाद हत्या का मामला, CBCID ने तीनों आरोपियों को भेजा जेल