पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सारण में एक संबोधित करते हुए नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कही थी. उन्होंने कहा था कि 'चाचा नीतीश कुमार का शरीर बीजेपी के साथ है पर उनका आशीर्वाद मेरे साथ है. मैं अपने चाचा के अनुसार काम कर रहा हूं. नीतीश कुमार ने कहा था कि बीजेपी 2014 में आई थी और 24 में जाएगी. चाचा नीतीश कुमार की इच्छा पूरी होगी. नीतीश जी का पूरा सहयोग हमें मिल रहा है.' तेजस्वी के इस बयान पर चिराग पासवान ने पलटवार किया है.
"तेजस्वी यादव अब यह बात मान लिए हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिना उनकी पार्टी का जीत नहीं होगी. यही कारण है कि वह अपने बयान में कहते रहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कहा था उसी विजन पर हम चल रहे हैं. यानी तेजस्वी यादव का अपना कोई विजन नहीं है. बिहार की जनता एनडीए के साथ है, यह बात तेजस्वी यादव समझ गए हैं."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा (आर)
कांग्रस नेताओं के बिहार नहीं आने पर सवालः चिराग पासवान ने कहा कि पांचवें चरण का मतदान होने वाला है और अभी तक इंडिया गठबंधन के कोई बड़े नेता चुनाव प्रचार करने बिहार नहीं आए हैं. राहुल गांधी हो या सोनिया गांधी, गंठबंधन का कोई भी बड़ा नेता बिहार में चुनाव प्रचार करने क्यों नहीं आ रहे हैं. चिराग ने कहा कि वह समझ रहे हैं कि बिहार में एनडीए के उम्मीदवारों की जीत होगी और इसीलिए कांग्रेस, बिहार में अपने बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए नहीं भेज रही है. या बड़े नेता यहां पर नहीं आ रहे हैं.
एनडीए की जीत का किया दावा: बिहार की सभी सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी, तेजस्वी के इस दावे पर चिराग पासवान ने कहा कि उनकी बात ही छोड़ दीजिए. बिहार में पहले भी राजद का कोई खाता नहीं खुला था. वह ऑल टाइम लो पर है. चिराग ने कांग्रेस को भी कम सीट मिलने की बात कही. चिराग ने कहा कि कांग्रेस भी इस बार अपने ऑल टाइम लो पर पहुंच जाएगी. चिराग पासवान ने बिहार में इस बार एनडीए गठबंधन के सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया.
इसे भी पढ़ेंः 'मोदी के हनुमान' पर रार, चिराग ने तेजस्वी को दी अपने उम्मीदवारों की चिंता करने की सलाह - Lok Sabha Elections 2024