सीतामढ़ी: शुक्रवार को सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के परिहार विधानसभा क्षेत्र के नरंगा गांव के हाई स्कूल पेट्रोल पंप के समीप एक सभा को लोजपा आर के प्रमुख चिराग पासवान और जदयू के प्रदेशाध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने संबोधित किया. चिराग पासवान ने कहा कि अगर फिर से बिहार में जंगलराज नहीं लाना चाहते हैं तो एनडीए प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर को तीर के बटन को दबाकर भारी मतों से बजाई बनाएं और तीसरी बार देश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं
'बिहार के लोगों से नौकरी के बदले ली जमीन': मौके पर सभा को संबोधित करते हुए लोजपा आर के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन के लोगों ने अपने 15 साल के शासनकाल में लोगों से नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाया है. यह सब आप लोग जानते ही है और उनके 15 साल के शासनकाल में बिहार किस मोड़ पर था और आज कैसे उन्नति कर रहा है, वह भी आपके सामने है.
"देश में विकास के लिए जहां नरेंद्र मोदी नए-नए काम कर रहे हैं, वहीं बिहार को आगे बढ़ाने के लिए नीतीश कुमार ने क्या-क्या किया है और कैसे सड़क स्वास्थ्य में सुधार आया है यह सब आप लोग जानते हैं. आज कहीं भी जाने के लिए बेहतर सड़कें हैं. मैं आप लोगों से अपील करने आया हूं कि बिहार में अगर विकास चाहते हैं तो दो नंबर पर बटन दबाकर देवेश चंद्र ठाकुर को विजयी बनाएं."- चिराग पासवान, प्रमुख, एलजेपीआर
'विकास के नाम पर करें मतदान'- चिराग पासवान: मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि आप विकास के नाम पर मतदान करेंगे कि जंगलराज के नाम पर यह आपको सोचना है. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार जी ने आपको एक बेहतर उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर दिया है जो आपके काम को कराने की क्षमता रखते हैं.
"22 साल में आप के लिए काम किया है. इसलिए आपसे आग्रह करने आए हैं कि 20 मई को क्रम संख्या 2 पर तीर का बटन दबाकर देवेश चंद्र ठाकुर को जिताइए और नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करिए."- उमेश कुशवाहा,प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू