पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का मानवता वाला चेहरा फिर से सामने आया है. चिराग पासवान ने दो बुरी तरह जख्मी युवकों की मदद की. 2 जख्मी लड़कों को खुद उठा कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
चिराग पासवान ने की घायलों की मदद: शुक्रवार को चिराग पासवान को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दरभंगा जाना था. पटना से दरभंगा जाने के क्रम में रास्ते में भगवानपुर के समीप हाईवे पर अज्ञात दो व्यक्ति सड़क किनारे गिरे हुए थे. दोनों का एक्सीडेंट हुआ था और दोनों बुरी तरह से जख्मी थे. ऐसे में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने घायल युवकों की सहायता की ओर अपनी गाड़ी में अस्पताल भेजा. चिराग पासवान ने इन युवकों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर से बात भी की.
कल भी की थी घायल की सहायता: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरुवार को गया गए थे. गया से पटना आने के रास्ते में नौबतपुर के वीरपुर गांव के आसपास एक लड़के का एक्सीडेंट हुआ था और वह सड़क पर गिरा हुआ था. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने उसको अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया था.
पहले भी कर चुके हैं मदद: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का ऐसा वीडियो कोई पहली बार सामने नहीं आया है. इससे पहले भी उन्होंने कई बार कई जगहों पर घायल युवकों की मदद की है और अस्पताल पहुंचाया है. इससे पहले 7 जुलाई 2024 को पटना से जमुई जाने के क्रम में रास्ते में उन्हें एक बुजुर्ग व्यक्ति मिले जो पूरी तरह से घायल थे. ऐसे में चिराग पासवान ने घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया था.
ये भी पढ़ें
चिराग पासवान ने की घायल की मदद, बीच सड़क पर गाड़ी रोकी और युवक को अस्पताल पहुंचाया