पटना: LJP (रामविलास) पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान और उनके सिपाहियों ने इस बार के लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ सभी 5 सीटों पर जीत हासिल की. उनके इस परफॉर्मेंस के बाद से मोदी भी उन्हें अपनी पाठशाला के टॉपर स्टूडेंट में से एक मानने लगे है. इस बीच उन्होंने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि वह मोदी के असली हनुमान है.
'मैं ऐसी सभी बातों का खंडन करता': दरअसल, चिराग पासवान से जब यह सवाल किया गया कि क्या उन्होंने मोदी कैबिनेट में पदों की मांग की है तो उन्होंने इस बार को साफ तौर पर खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरा एकमात्र उद्देश्य था कि नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाया जाए. मैंने कभी भी अपने लिए कुछ भी नहीं मांगा है. मैं ऐसी सभी बातों का खंडन करता हूं.
"मेरी कोई मांग हो ही नहीं सकती है, क्योंकि हमारा लक्ष्य मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना था. यह विशेषाधिकार प्रधानमंत्री के पास ही है कि वे अपने मंत्रिमंडल में किसको जगह देते हैं और किसको नहीं देते हैं." - चिराग पासवान, LJP (रामविलास) पार्टी प्रमुख
'मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा है': उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. कल NDA के नेताओं की बैठक थी. प्रधानमंत्री मोदी की वजह से ही NDA को प्रचंड बहुमत मिली है. कल NDA के घटक दलों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा है.
'मोदी के साथ मजबूती के साथ खड़े है': वहीं, इससे पहले भी जीत हासिल करने पर चिराग पासवान ने लिखा था कि फिर एक बार मोदी सरकार आ रही है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के समर्थन में मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मजबूती के साथ खड़ी है.