ETV Bharat / state

'पहले कौन चलाएगा पिस्टल'... यहां खिलौने नहीं बारूदी हथियारों से खेलते हैं बच्चे, परिजन को पसंद मासूमों का खतरनाक शौक - Morena children play with weapons - MORENA CHILDREN PLAY WITH WEAPONS

चंबल अंचल से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने सबको हिलाकर रख दिया है. जिन बच्चों के हाथों में पेंसिल पेन होना चाहिए था, वह बच्चे खतरनाक पिस्टल से खेलते नजर आ रहे हैं. बच्चों को जिसने बंदूकें थमाई वह आदतन अपराधी बताया जा रहा है.

MORENA CHILDREN PLAY WITH WEAPONS
मुरैना में बच्चों को थमाई बंदूक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2024, 1:31 PM IST

मुरैना: चंबल अंचल भी अजब गजब है. यहां कभी हर्ष फायरिंग तो कभी छोटी-छोटी बातों पर गोलियां चलना आम बात हो गई है और अब नाबालिक बच्चे कॉपी, किताब, पेंसिल के स्थान पर खतरनाक हथियार से खेल रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ETV भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन यह वीडियो काफी देखा जा रहा है.

हथियारों से खेलते बच्चों का वीडियो वायरल (ETV Bharat)

पिस्टल के साथ बच्चों का वीडियो वायरल
मुरैना जिले के एक गांव में बच्चों को हथियार थमाने का एक खतरनाक वीडिओ सामने आया है. जो जिला स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नन्हें दो बच्चे खतरनाक पिस्टलें अपने हाथ में लिए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटे-छोटे बच्चे जिन्हें पिस्टलें थमाई गई हैं, एक-दूसरे पर हथियार तान रहे हैं. इस दौरान एक व्यक्ति, जो वीडियो बना रहा है, बच्चों से पूछता है कि पहले कौन पिस्टल चलाएगा. इसके बाद वह कहता है कि लड़की पहले चलाएगी. यह वीडियो मुरैना के जींगनी गांव का बताया जा रहा है.

Also Read:

मुरैना में तमंचे पर डिस्को, हाथ में गन लेकर युवकों ने डांसर के साथ लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

फिल्मी अंदाज में बंदूक की नोक पर डकैती, शराब कारोबारी को बनाया बंधक और लूट ले गए लाखों रुपये

मुरैना में होती है अनोखी मटकी फोड़ प्रतियोगिता, बंदूक से धांय-धांय लगाया जाता है निशाना, देखें वीडियो

आदतन अपराधी ने बच्चों को थमा दी पिस्टल
वीडियो के वायरल होने के बाद इस घटना ने लोगों को हिला दिया है. इसमें सुनाई दे रही आवाज जिस व्यक्ति की है वो एक आदतन अपराधी के रूप में पहचानी गई है. वह व्यक्ति न केवल जिलाबदर है, बल्कि अवैध हथियारों का तस्कर भी है. यही व्यक्ति बच्चों को किताब-पेंसिल की जगह खतरनाक पिस्टलें थमाते हुए दिख रहा है. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना की निंदा की है और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाए. इस मामले में ASP डॉ. अरविंद ठाकुर का कहना है कि, ''वीडियो की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही इस घटना के पीछे के लोगों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.''

मुरैना: चंबल अंचल भी अजब गजब है. यहां कभी हर्ष फायरिंग तो कभी छोटी-छोटी बातों पर गोलियां चलना आम बात हो गई है और अब नाबालिक बच्चे कॉपी, किताब, पेंसिल के स्थान पर खतरनाक हथियार से खेल रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ETV भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन यह वीडियो काफी देखा जा रहा है.

हथियारों से खेलते बच्चों का वीडियो वायरल (ETV Bharat)

पिस्टल के साथ बच्चों का वीडियो वायरल
मुरैना जिले के एक गांव में बच्चों को हथियार थमाने का एक खतरनाक वीडिओ सामने आया है. जो जिला स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नन्हें दो बच्चे खतरनाक पिस्टलें अपने हाथ में लिए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटे-छोटे बच्चे जिन्हें पिस्टलें थमाई गई हैं, एक-दूसरे पर हथियार तान रहे हैं. इस दौरान एक व्यक्ति, जो वीडियो बना रहा है, बच्चों से पूछता है कि पहले कौन पिस्टल चलाएगा. इसके बाद वह कहता है कि लड़की पहले चलाएगी. यह वीडियो मुरैना के जींगनी गांव का बताया जा रहा है.

Also Read:

मुरैना में तमंचे पर डिस्को, हाथ में गन लेकर युवकों ने डांसर के साथ लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

फिल्मी अंदाज में बंदूक की नोक पर डकैती, शराब कारोबारी को बनाया बंधक और लूट ले गए लाखों रुपये

मुरैना में होती है अनोखी मटकी फोड़ प्रतियोगिता, बंदूक से धांय-धांय लगाया जाता है निशाना, देखें वीडियो

आदतन अपराधी ने बच्चों को थमा दी पिस्टल
वीडियो के वायरल होने के बाद इस घटना ने लोगों को हिला दिया है. इसमें सुनाई दे रही आवाज जिस व्यक्ति की है वो एक आदतन अपराधी के रूप में पहचानी गई है. वह व्यक्ति न केवल जिलाबदर है, बल्कि अवैध हथियारों का तस्कर भी है. यही व्यक्ति बच्चों को किताब-पेंसिल की जगह खतरनाक पिस्टलें थमाते हुए दिख रहा है. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना की निंदा की है और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाए. इस मामले में ASP डॉ. अरविंद ठाकुर का कहना है कि, ''वीडियो की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही इस घटना के पीछे के लोगों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.