ETV Bharat / state

स्कूल गाड़ी व रोडवेज बस की आमने सामने टक्कर, हादसे में बोलेरो में सवार 7 बच्चे, एक शिक्षक व ड्राइवर जख्मी - Children injured in Prayagraj

प्रयागराज में शनिवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो और रोडवेज बस (school vehicle and roadways bus) में आमने सामने टक्कर हो गई. हादसे में बोलेरो में सवार 15 बच्चे और ड्राइवर जख्मी हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 1:26 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 1:37 PM IST

प्रयागराज : जनपद के करछना थाना क्षेत्र के हाइवे पर तेज आवाज के साथ भीषण हादसा होने से अफरा-तफरी मच गई. प्रयागराज से मिर्जापुर की तरफ जा रही रोडवेज की बस और स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बोलेरो गाड़ी में आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और हादसे में बोलेरो में सवार 15 बच्चे और ड्राइवर जख्मी हो गए. वहीं, हाइवे पर हुए हादसे के बाद मची चीख पुकार से वहां आसपास के लोग जुट गए और स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद सभी घायलों को निजी अस्पताल में भेजा गया जहां से एक बच्चे और बोलेरो के ड्राइवर की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

बस और स्कूली वाहन में आमने-सामने से हुई टक्कर : प्रयागराज शहर से दूर करछना थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह उस वक्त भीषण हादसा हो गया जब कान्वेंट स्कूल के 15 बच्चों को लेकर बोलेरो गाड़ी स्कूल की तरफ जा रही थी. उसी दौरान प्रयागराज से मिर्जापुर जा रही जीरो रोड डिपो की बस से बोलेरो की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, लेकिन उसमें सवार अधिकतर बच्चों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई. वहीं, हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बोलेरो से बाहर निकालने लगे. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी हादसे की जानकारी दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी राहत बचाव कार्य मे जुट गई और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर एक बच्चे और बोलेरो के ड्राइवर की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. राहगीरों की मानें तो इसमें सात बच्चे, शिक्षिका सविता और चालक अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं एक अन्य बाइक सवार भी घायल हुआ है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बच्चों में कक्षा 7 की छात्रा मधु, यूकेजी का छात्र समर, कक्षा एक का छात्र सोनू पटेल, एलकेजी की छात्रा अंशिका, कक्षा पांच की छात्रा अनन्या व दो अन्य बच्चे शामिल हैं. हादसे में स्कूल की अध्यापिका सविता व ड्राइवर अनिल कुमार की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. वहीं, इस हादसे में बाइक सवार युवक कमलेश कुमार घायल है. वह प्रयागराज जा रहा था और बोलेरो से टक्कर लगने के बाद बस की चपेट में आ गया.

वहीं, दूसरी तरफ बस रोडवेज के बस में सवार यात्रियों में से कुछ को मामूली चोट आई जबकि, ड्राइवर घायल होने के बाद भी बस छोड़कर भाग गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने क्रेन बुलवाकर बस और बोलेरो को सड़क से हटवाया और आवागमन शुरू करवाया. वहीं, स्कूली बच्चों के घायल होने की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन अस्पताल के बाहर जुटने लगे. इस दौरान जिन बच्चों को कम चोट आयी थी उनके परिजन भगवान का धन्यवाद कर रहे थे, जबकि घायल बच्चों के परिवार वाले उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे.

हादसे के बारे में एसीपी करछना संजय सिंह का कहना है कि घटना के बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को उनके अभिभावक अपने साथ ले गए हैं. ड्राइवर व एक अन्य की हालत बिगड़ने पर उन्हें एसआरएन अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. साथ ही घटना के बाद रोडवेज की बस को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. हादसे के बाद पुलिस ने बस के कंडक्टर को हिरासत में लिया गया है और फरार बस ड्राइवर को तलाशा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : हापुड़ में सड़क हादसा, जीप और बुलेट की टक्कर में दो सगे भाइयों की मौत

यह भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसा: एक बाइक पर सवार थे चार लोग, ट्रक की टक्कर से दो बोर्ड परीक्षार्थियों की मौत

प्रयागराज : जनपद के करछना थाना क्षेत्र के हाइवे पर तेज आवाज के साथ भीषण हादसा होने से अफरा-तफरी मच गई. प्रयागराज से मिर्जापुर की तरफ जा रही रोडवेज की बस और स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बोलेरो गाड़ी में आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और हादसे में बोलेरो में सवार 15 बच्चे और ड्राइवर जख्मी हो गए. वहीं, हाइवे पर हुए हादसे के बाद मची चीख पुकार से वहां आसपास के लोग जुट गए और स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद सभी घायलों को निजी अस्पताल में भेजा गया जहां से एक बच्चे और बोलेरो के ड्राइवर की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

बस और स्कूली वाहन में आमने-सामने से हुई टक्कर : प्रयागराज शहर से दूर करछना थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह उस वक्त भीषण हादसा हो गया जब कान्वेंट स्कूल के 15 बच्चों को लेकर बोलेरो गाड़ी स्कूल की तरफ जा रही थी. उसी दौरान प्रयागराज से मिर्जापुर जा रही जीरो रोड डिपो की बस से बोलेरो की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, लेकिन उसमें सवार अधिकतर बच्चों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई. वहीं, हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बोलेरो से बाहर निकालने लगे. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी हादसे की जानकारी दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी राहत बचाव कार्य मे जुट गई और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर एक बच्चे और बोलेरो के ड्राइवर की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. राहगीरों की मानें तो इसमें सात बच्चे, शिक्षिका सविता और चालक अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं एक अन्य बाइक सवार भी घायल हुआ है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बच्चों में कक्षा 7 की छात्रा मधु, यूकेजी का छात्र समर, कक्षा एक का छात्र सोनू पटेल, एलकेजी की छात्रा अंशिका, कक्षा पांच की छात्रा अनन्या व दो अन्य बच्चे शामिल हैं. हादसे में स्कूल की अध्यापिका सविता व ड्राइवर अनिल कुमार की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. वहीं, इस हादसे में बाइक सवार युवक कमलेश कुमार घायल है. वह प्रयागराज जा रहा था और बोलेरो से टक्कर लगने के बाद बस की चपेट में आ गया.

वहीं, दूसरी तरफ बस रोडवेज के बस में सवार यात्रियों में से कुछ को मामूली चोट आई जबकि, ड्राइवर घायल होने के बाद भी बस छोड़कर भाग गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने क्रेन बुलवाकर बस और बोलेरो को सड़क से हटवाया और आवागमन शुरू करवाया. वहीं, स्कूली बच्चों के घायल होने की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन अस्पताल के बाहर जुटने लगे. इस दौरान जिन बच्चों को कम चोट आयी थी उनके परिजन भगवान का धन्यवाद कर रहे थे, जबकि घायल बच्चों के परिवार वाले उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे.

हादसे के बारे में एसीपी करछना संजय सिंह का कहना है कि घटना के बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को उनके अभिभावक अपने साथ ले गए हैं. ड्राइवर व एक अन्य की हालत बिगड़ने पर उन्हें एसआरएन अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. साथ ही घटना के बाद रोडवेज की बस को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. हादसे के बाद पुलिस ने बस के कंडक्टर को हिरासत में लिया गया है और फरार बस ड्राइवर को तलाशा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : हापुड़ में सड़क हादसा, जीप और बुलेट की टक्कर में दो सगे भाइयों की मौत

यह भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसा: एक बाइक पर सवार थे चार लोग, ट्रक की टक्कर से दो बोर्ड परीक्षार्थियों की मौत

Last Updated : Mar 9, 2024, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.