ETV Bharat / state

RSS की शाखा में बच्चों के साथ मारपीट, थाने पर हुआ हंगामा... मुकदमा दर्ज - ruckus at the police station - RUCKUS AT THE POLICE STATION

आरएसएस की शाखा में जाकर छोटे बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला कोटा के विज्ञान नगर में सामने आया है. जहां पर कुछ लड़के और युवक बाइक पर सवार होकर आए और शाखा में मौजूद बच्चों के साथ मारपीट की. इस घटना को लेकर थाने में RSS पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी की.

थाने पर हुआ हंगामा
थाने पर हुआ हंगामा (फोटो ईटीवी भारत कोटा)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 29, 2024, 8:01 AM IST

कोटा में थाने पर हुआ हंगामा (वीडियो ईटीवी भारत कोटा)

कोटा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में जाकर छोटे बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला कोटा के विज्ञान नगर में सामने आया है. जहां पर कुछ लड़के और युवक दोपहिया वाहन में सवार होकर आए थे और शाखा में मौजूद बच्चों के साथ मारपीट की. इस मामले में पड़ोस में ही रहने वाले मनोज मेघवाल जब सूचना पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई. इस पूरे मामले में आरएसएस के पदाधिकारी विज्ञान नगर थाने पहुंचे, जहां पर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की. आरएसएस कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की और हंगामा भी हुआ. साथ इस मामले में उन्होंने मुकदमा भी दर्ज करवाया है. पुलिस ने धारा तीन व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक लड़के को डिटेन भी किया है. बाकी के बारे में पूछताछ की जा रही है.

आरएसएस पदाधिकारी बाबूलाल का कहना है कि उधम सिंह पार्क में शाखा लग रही थी, तभी छोटे-छोटे बच्चों के साथ कुछ लड़कों ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान 8 से 9 साल के बच्चों पर पथराव भी किया गया जिससे बच्चे जख्मी हो गए. हमलावर करीब 8 से 9 की संख्या में पहुंचे थे, इसकी सूचना पर कार्यकर्ता मनोज मेघवाल भी मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर फरार हो गए थे. मनोज ने इन लड़कों के जाने के रास्ते पर पीछा किया तो सभी जैन मंदिर के नजदीक पार्क में बैठे नजर आए. जहां पर मारपीट का कारण पूछते ही मनोज मेघवाल के साथ भी मारपीट की और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया.

पढ़ें: मामूली विवाद में हरियाणा से बुलाए बाउंसर, घर में घुसकर लोगों को पीटा

आरएसएस के नगर संघ चालक राजेन्द्र मित्तल का कहना है की सुनियोजित तरीके से यह शाखाओं के खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है. इन समाजकंटक लोगों को गिरफ्तार करना जरूरी है. इस पूरे प्रकरण पर पुलिस ने मनोज मेघवाल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है, साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कोटा में थाने पर हुआ हंगामा (वीडियो ईटीवी भारत कोटा)

कोटा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में जाकर छोटे बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला कोटा के विज्ञान नगर में सामने आया है. जहां पर कुछ लड़के और युवक दोपहिया वाहन में सवार होकर आए थे और शाखा में मौजूद बच्चों के साथ मारपीट की. इस मामले में पड़ोस में ही रहने वाले मनोज मेघवाल जब सूचना पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई. इस पूरे मामले में आरएसएस के पदाधिकारी विज्ञान नगर थाने पहुंचे, जहां पर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की. आरएसएस कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की और हंगामा भी हुआ. साथ इस मामले में उन्होंने मुकदमा भी दर्ज करवाया है. पुलिस ने धारा तीन व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक लड़के को डिटेन भी किया है. बाकी के बारे में पूछताछ की जा रही है.

आरएसएस पदाधिकारी बाबूलाल का कहना है कि उधम सिंह पार्क में शाखा लग रही थी, तभी छोटे-छोटे बच्चों के साथ कुछ लड़कों ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान 8 से 9 साल के बच्चों पर पथराव भी किया गया जिससे बच्चे जख्मी हो गए. हमलावर करीब 8 से 9 की संख्या में पहुंचे थे, इसकी सूचना पर कार्यकर्ता मनोज मेघवाल भी मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर फरार हो गए थे. मनोज ने इन लड़कों के जाने के रास्ते पर पीछा किया तो सभी जैन मंदिर के नजदीक पार्क में बैठे नजर आए. जहां पर मारपीट का कारण पूछते ही मनोज मेघवाल के साथ भी मारपीट की और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया.

पढ़ें: मामूली विवाद में हरियाणा से बुलाए बाउंसर, घर में घुसकर लोगों को पीटा

आरएसएस के नगर संघ चालक राजेन्द्र मित्तल का कहना है की सुनियोजित तरीके से यह शाखाओं के खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है. इन समाजकंटक लोगों को गिरफ्तार करना जरूरी है. इस पूरे प्रकरण पर पुलिस ने मनोज मेघवाल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है, साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.