वाराणसी: बनारस में खेल-खेल में बच्चे से पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली चल गई. गोली लगते ही बच्चा गिर पड़ा. 10 वर्षीय बच्चे को बीएचयू के ट्राम सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पुलिस भी पहुंची. मामले की छानबीन की जा रही है.
वाराणसी के मंडुआडीह में चांदपुर इंडस्ट्रियल इस्टेट स्थित शिवदास के मकान में किराए पर पिछले लगभग 10 वर्ष से गाजीपुर के मूल निवासी प्रफुल्ल सिंह परिवार के साथ रहते हैं. प्रफुल्ल बैंक में गार्ड की नौकरी करते है. उनके परिवार में दो बेटे शिवा (10) और नमन (8) और पत्नी निशा सिंह हैं. शिवा चाँदपुर स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 3 का छात्र है.
बताते हैं कि रोज की तरह प्रफुल्ल सिंह ने गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे अपनी लाइसेंसी बंदूक लोड की और ड्यूटी जाने के लिए तैयार होने लगे. इधर प्रफुल्ल अपने काम में लगे थे, उधर बच्चा बंदूक के पास पहुंच गया. इसी दौरान तेज आवाज हुई. जिसे सुनकर आसपास के सब लोग दौड़ पड़े. देखा कि बच्चा शिवा जमीन पर गिरा पड़ा है. पास ही लाइसेंसी बंदूक पड़ी है.
बच्चे को तत्काल स्थानीय एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे दूसरे अस्पताल भेजा गया. वहां से डॉक्टरों ने बच्चे की हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लहरतारा चौकी इंचार्ज पवन यादव ने बताया कि बच्चे से गलती से गोली चल गई. गोली बच्चे के पेट के पास लगी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही. इधर, बच्चे के परिवार में सभी लोग बदहवास हैं.