यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में एक महीने के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. बच्चे के पिता ने अपनी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. यमुनानगर की शिवपुरी कॉलोनी की ये पूरी घटना है. मृतक बच्चे के पिता का आरोप है कि उसकी पत्नी ने एक महीने के बच्चे की हत्या कर उसे श्मशान घाट में दफना दिया.
यमुनानगर में 1 महीने के बच्चे की हत्या: सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के पिता की निशानदेही पर क्रब से बच्चे को निकलवाया. इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि शख्स पुलिस के पास शिकायत लेकर आया था कि उसकी पत्नी ने एक महीने के बच्चे की हत्या कर उसे श्मशान घाट में दफना दिया.
पुलिस ने कब्र ने निकलवाया बच्चे का शव: शिकायतकर्ता की निशानदेही पर पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में बच्चे के शव को कब्र से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में बच्चे की मौत की वजह का पता चल पाएगा. फिलहाल परिजनों से पुलिस की पूछताछ जारी है. मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.