देहरादून: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में पहले दिन प्रदेश की विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया. हालांकि, एक दिन पहले से ही अधिकारियों का मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मिलने और उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है. चार्ज लेने के बाद पहले दिन सुबह ठीक 10 बजे मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पहुंचीं और अफसरों से राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर बातचीत की.
उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मिलने के लिए आम लोग भी सचिवालय में आते हुए दिखाई दिए. मुख्य सचिव ने इन सभी से मिलकर इनका अभिवादन स्वीकार किया. साथ ही कार्यालय में आने वाले अधिकारियों से भी आगामी कार्यक्रमों और महत्वपूर्ण विषयों को लेकर बात की. बीते रोज सीएस राधा रतूड़ी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की थी. जिसमें उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं थी. साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति को लेकर भी लोगों से खास अपील की थी. राधा रतूड़ी ने 31 जनवरी को उत्तराखंड के मुख्य सचिव के तौर पर कार्यभार संभाला.
दूसरी, तरफ खबर है कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. इस दौरान उन्होंने टीमवर्क के साथ काम करने के अलावा सरकार की प्राथमिकताओं पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए. जहां पहले ही मुख्य सचिव राधा रतूड़ी कह चुकी हैं कि महिला एवं बाल विकास उनकी प्राथमिकताओं में है. लिहाजा, उनकी ओर से स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे विषयों पर भी अधिकारियों को तेजी से काम करने के लिए कहा गया.
संबंधित खबरें भी पढ़ें-
- उत्तराखंड में ब्यूरोक्रेसी के सर्वोच्च पद तक पहुंचे रतूड़ी दंपत्ति, पंजाब में इन्होंने पाया था मुकाम
- उत्तराखंड की पहली महिला CS बोलीं- आज महिलाओं का दिन...मांगल गीत गाएं, लोक संस्कृति बचाएं, कोदा-झंगोरा अपनाएं
- उत्तराखंड के इतिहास में दर्ज हुआ राधा रतूड़ी का नाम, भारत में अबतक ये महिलाएं बनीं ब्यूरोक्रेसी BOSS, एक नजर