देहरादून: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी विभागों को सख्त हिदायत देते हुए 16वें वित्त आयोग द्वारा मांगी गई सूचनाओं को फौरन वित्त विभाग को भेजे जाने के निर्देश दिये हैं. इसके अलावा आयोग से भी राज्यहित को देखते हुए जल स्रोतों और धाराओं के पुनर्जीवित की रिपोर्ट को भी विशेष संदर्भ में सम्मिलित किए जाने का अनुरोध किया गया है.
प्रदेश में 16वें वित्त आयोग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के नाम पर ज्यादा से ज्यादा बजट राज्य को मिल सके इसके प्रयास किया जा रहे हैं. इस दौरान विभागों के स्तर पर आयोग द्वारा मांगी गई सूचनाओं को समय से न दिए जाने के चलते मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अब अफसरों को कड़ी हिदायत दी है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ये स्पष्ट किया है कि विभागों को तय समय सीमा पर आयोग द्वारा मांगी जा रही जानकारी को वित्त विभाग को देना होगा. इसके अलावा मुख्य सचिव ने 16 वें वित्त आयोग के मेमोरेंडम तैयार करने के लिए आयोजित बैठक में आयोग के समक्ष कुछ अनुरोध भी किये.
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य के जल स्रोतों और धाराओं के पुनर्जीवीकरण की रिपोर्ट को भी शामिल किए जाने का अनुरोध किया है. खास बात यह है कि इस मामले में आयोग द्वारा इसके लिए विचार किए जाने पर भी सहमति व्यक्त गई है. दरअसल सरकार जल स्रोतों और धाराओं के पुनर्जीवीकरण को 16वें वित्त आयोग में जोड़कर इस समस्या के लिए केंद्र से वित्तीय सहायता चाहती है.राज्य में 13 जून से 19 जून तक 16 वें वित्त आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के साथ बैठक की जानी है.
इसमें राज्य सरकार के विभागों के साथ आयोग का मेमोरेंडम तैयार करने और बजट के पूर्वानुमान को लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक में इस दौरान राजस्व खाते के आधिक्य और इसको संतुलित करने के साथ ही राजकोषीय घाटे को कम करने जैसे विषयों पर बातचीत की गई.
पढ़ें-जनवरी में भी बर्फ विहीन हिमालय! केदारघाटी के जल स्रोतों पर पड़ने लगा असर, वीरान हुई पर्यटन स्थल