ETV Bharat / state

मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने राज्यपाल आर्लेकर से की मुलाकात, कल मिले थे डीजीपी आलोक राज - Amritlal Meena - AMRITLAL MEENA

Rajendra Vishwanath Arlekar : बिहार में दो आला अधाकारियों मुख्य सचिव और डीजीपी की नव नियुक्ति हुई है. उसके बाद से दोनों अधिकारी सीएम नीतीश के बाद राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की है. पढ़ें पूरी खबर

राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और अमृतलाल मीणा
राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और अमृतलाल मीणा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2024, 6:24 PM IST

पटना : बिहार के नव नियुक्त मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने आज यानी गुरुवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की. 31 अगस्त को बिहार के नए मुख्य सचिव के रूप में अमृतलाल मीणा ने पदभार ग्रहण किया है. पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री से भी वह मिल चुके हैं और आज राज्यपाल से मुलाकात की है.

नए मुख्य सचिव ने राज्यपाल से की मुलाकात : राज भवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में मुख्य सचिव अमित लाल मीणा और राज्यपाल के मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है. अमृतलाल मीणा ब्रजेश मेहरोत्रा के रिटायर्ड होने के बाद मुख्य सचिव बने हैं. उससे पहले केंद्र सरकार के कोयला मंत्रालय में सचिव पद पर काम कर रहे थे.

राजभवन में राज्यपाल के साथ नए मुख्य सचिव
राजभवन में राज्यपाल के साथ नए मुख्य सचिव (ETV Bharat)

कई अहम पदों पर रह चुके हैं अमृतलाल मीणा : वैसे अमृतलाल मीणा बिहार में कई महत्वपूर्ण विभागों में काम कर चुके हैं. जब जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री थे तो मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं. अमृतलाल मीणा पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

राज्यपाल से मिलते DGP.
राज्यपाल से मिलते DGP. (ETV Bharat)

DGP ने भी की थी मुलाकात : बता दें कि बिहार के नए डीजीपी आलोक राज भी 4 सितंबर यानी बुधवार को राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात कर चुके हैं. नए डीजीपी ने 30 अगस्त को पदभार ग्रहण किया है. बिहार के दोनों आला अधिकारी मुख्य सचिव और डीजीपी पदभार ग्रहण करने के बाद पहले मुख्यमंत्री से और फिर राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की है. कहा जा रहा है कि उनसे दिशा निर्देश भी लिया है.

ये भी पढ़ें :-

सीएम नीतीश से मिले डीजीपी आलोक राज, कार्यभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री ने दी 'जिम्मेदारी'

बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने ग्रहण किया पदभार, चार्ज लेते ही अफसरों के हुए तबादले, देखें लिस्ट

पटना : बिहार के नव नियुक्त मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने आज यानी गुरुवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की. 31 अगस्त को बिहार के नए मुख्य सचिव के रूप में अमृतलाल मीणा ने पदभार ग्रहण किया है. पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री से भी वह मिल चुके हैं और आज राज्यपाल से मुलाकात की है.

नए मुख्य सचिव ने राज्यपाल से की मुलाकात : राज भवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में मुख्य सचिव अमित लाल मीणा और राज्यपाल के मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है. अमृतलाल मीणा ब्रजेश मेहरोत्रा के रिटायर्ड होने के बाद मुख्य सचिव बने हैं. उससे पहले केंद्र सरकार के कोयला मंत्रालय में सचिव पद पर काम कर रहे थे.

राजभवन में राज्यपाल के साथ नए मुख्य सचिव
राजभवन में राज्यपाल के साथ नए मुख्य सचिव (ETV Bharat)

कई अहम पदों पर रह चुके हैं अमृतलाल मीणा : वैसे अमृतलाल मीणा बिहार में कई महत्वपूर्ण विभागों में काम कर चुके हैं. जब जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री थे तो मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं. अमृतलाल मीणा पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

राज्यपाल से मिलते DGP.
राज्यपाल से मिलते DGP. (ETV Bharat)

DGP ने भी की थी मुलाकात : बता दें कि बिहार के नए डीजीपी आलोक राज भी 4 सितंबर यानी बुधवार को राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात कर चुके हैं. नए डीजीपी ने 30 अगस्त को पदभार ग्रहण किया है. बिहार के दोनों आला अधिकारी मुख्य सचिव और डीजीपी पदभार ग्रहण करने के बाद पहले मुख्यमंत्री से और फिर राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की है. कहा जा रहा है कि उनसे दिशा निर्देश भी लिया है.

ये भी पढ़ें :-

सीएम नीतीश से मिले डीजीपी आलोक राज, कार्यभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री ने दी 'जिम्मेदारी'

बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने ग्रहण किया पदभार, चार्ज लेते ही अफसरों के हुए तबादले, देखें लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.