बक्सरः बिहार के बक्सर में बन रहे चौसा पावर प्लांट का निर्माण कार्य जनवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा. बुधवार को बक्सर पहुंचे बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने यह जानकारी दी. इससे पहले उन्होंने अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की. बता दें कि चौसा पावर प्लांट से 1320 मेगावाट बिजली का उत्पादन होना है. जिससे राज्य को पहले से ज्यादा बिजली मिलेगी. साथ ही इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.
अधिकारियों को दिये निर्देशः एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, ने अधिकारियो के साथ बक्सर में गंगा नदी पर बनने वाले नए ओवरब्रिज के कार्य स्थिति का जायजा लिया. उसके बाद चौसा पावर प्लांट में पहुंचकर वहां के अधिकारियो के साथ वैठक कर निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उसके बाद जिला अतिथिगृह के सभागार में पहुंचकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी विभाग की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस किया.
"जनवरी 2025 तक पवार प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. पावर प्लांट के लिए रेल कॉरिडोर एवं वाटर कॉरिडोर को लेकर जो समस्याए आ रही हैं, उसपर अधिकारियों को सुझाव दिया गया है."- अमृत लाल मीणा, मुख्य सचिव, बिहार सरकार
ओवरब्रिज निर्माण कार्य होगा शुरूः मुख्य सचिव ने कहा कि बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पहले से बना ओवरब्रिज सुचारू रूप से चालू है. दुर्गापूजा बाद नए ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. एनएचएआई के अधिकारियो को निर्देश दिया गया है कि गोलंबर चौक पर जो जाम की समस्या हो वह दूर हो सके, इस तरह से उसका निर्माण कार्य हो. वही स्मार्ट मीटर लगने के बाद लोगों की हो रही परेशानियों को लेकर, कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद यदि बिजली बिल ज्यादा आ रहा है तो शिकायत दर्ज कराएं.
इसे भी पढ़ेंः Buxar Thermal Power Plant निर्माण का विरोध, किसानों ने मुख्य गेट को जाम कर दिया धरना