ETV Bharat / state

यूपी में मलिन बस्तियों का होगा कायाकल्प ; CM YOGI ने कहा- हर नगर निगम में एक-एक बस्ती चिन्हित करके बनाएं बहुमंजिला भवन - Chief Minister Yogi Adityanath

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर विकास विभाग के (multi storey buildings) साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने मलिन बस्तियों के कायाकल्प को लेकर नगर विकास विभाग के अधिकारियों के महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 5:11 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को नगर विकास विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. सीएम ने कहा कि नगरों में वाहनों की पार्किंग एक चुनौती बनती जा रही है. इसके समुचित समाधान के लिए शासन, प्रशासन और जनता को मिलकर काम करना पड़ेगा. इसे सुनिश्चित करना ही होगा कि वाहन तय पार्किंग स्थल पर ही खड़े हों, सड़क किनारे नहीं. आवश्यकता पड़े तो इंफोर्समेंट की कार्रवाई भी की जाए.

'स्कूल, मार्केट, पार्क की हो सुविधाएं' : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक नगर निगम में एक-एक मलिन बस्ती को चिन्हित कर वहां बहुमंजिला आवासीय परिसर के विकास की योजना तैयार करें. इस आवासीय परिसर के समीप स्कूल, मार्केट, पार्क आदि बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए. यहां जो बाजार विकसित करें, उसमें इसी मलिन बस्ती के परिवार को आवंटित करें. जो पार्क बनाएं, उसके संचालन की जिम्मेदारी भी इन्हें ही दी जाए. इस प्रकार चरणबद्ध रूप से पूरे प्रदेश में मलिन बस्तियों का पुनरोद्धार हो सकेगा. यहां के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में यह प्रयास अत्यंत उपयोगी होगा. जलजमाव का सबसे बड़ा कारण है नालों, नालियों पर किया गया अतिक्रमण. नालियों, नालों पर जहां भी कहीं अतिक्रमण है, जनता के साथ संवाद बनाकर समाधान निकालें. कार्रवाई के समय इसका ध्यान जरूर रखें कि संबंधित परिवार को मकान के भीतर आने-जाने में अनावश्यक असुविधा न हो.

'सड़क किनारे बाइक, कार, टैक्सी की न हो पार्किंग' : उन्होंने कहा कि पार्किंग के लिए मल्टीलेवल पार्किंग प्रणाली उपयोगी सिद्ध हो रही है. मल्टीलेवल पार्किंग में कॉमर्शियल स्पेस जरूर रखें. नए पार्किंग स्थल के लिए स्थानीय आवश्यकताओं के अध्ययन करने के उपरांत ही कार्ययोजना तैयार करें. भविष्य के दृष्टिगत बेहतर पार्किंग सुविधा के लिए 'पार्किंग स्थल नियम' तैयार किये जाएं. कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी सड़क किनारे बाइक, कार, टैक्सी की पार्किंग न हो. स्ट्रीट वेंडरों को एक जगह नियोजित करें. अवैध टैक्सी स्टैंडों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. नगरीय परिवहन में इलेक्ट्रिक बसों के उपयोग को प्रोत्साहित करें.

'भवन के ऊपर नहीं लगाई जानी चाहिए होर्डिंग' : सीएम ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में बेतरतीब लगे विज्ञापन होर्डिंग न केवल नगर की सुंदरता खराब करते हैं बल्कि आए दिन दुर्घटना का कारक बन रहे हैं. इसे व्यवस्थित किए जाने की आवश्यकता है. यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी नगरीय क्षेत्र में किसी भवन के ऊपर होर्डिंग नहीं लगाई जानी चाहिए. वर्तमान में प्रचलित होर्डिंग के स्थान पर एलईडी डिस्प्ले को स्थान दें. तकनीक आधारित इस व्यवस्था से विज्ञापन एजेंसियों, विज्ञापन दाताओं, स्थानीय प्रशासन और जनता सभी को सहूलियत होगी. तय स्थान के अतिरिक्त और कहीं भी किसी प्रकार का विज्ञापन होर्डिंग नहीं लगाई जानी चाहिए.


सीएम ने कहा कि ईज ऑफ लिविंग के भाव के साथ सभी नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए 'स्मार्ट विकल्पों' के साथ बेहतर परिवेश उपलब्ध कराने के महत्वपूर्ण अभियान में 'स्मार्ट सिटी मिशन' की बड़ी भूमिका है. प्रदेश में 17 नगरों को स्मार्ट सिटी को रूप में अपग्रेड किये जाने की कार्यवाही चल रही है. हर एक योजना समय से पूरी हो, हर एक कार्य गुणवत्ता के मानकों को पूरा करता हो, इसे सुनिश्चित किया जाए. परियोजनाओं की गुणवत्ता का भौतिक सत्यापन भी कराएं. नगरीय क्षेत्रों में हरित आच्छादन बढ़ाने के लिए और बेहतर प्रयास किया जाना आवश्यक है. हमारा प्रयास हो कि उत्तर प्रदेश के नगर पर्यावरण अनुकूल हों और लोगों का जीवन बेहतर हो. जनसहभागिता से ही यह प्रयास सफल होगा. इस भाव के साथ दृष्टिगत रखते शहरी हरित और उद्यान विकास नीति तैयार करें.

यह भी पढ़ें : हाथरस सत्संग हादसा ; सीएम योगी अफसरों से लगातार ले रहे हादसे का फीडबैक - Hathras stampede

यह भी पढ़ें : CM Yogi का हाथरस में बड़ा ऐलान; बोले- हादसे का कोई भी दोषी बचेगा नहीं, जिम्मेदारों को दिलाएंगे कड़ी सजा - Hathras Satsang Stampede

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को नगर विकास विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. सीएम ने कहा कि नगरों में वाहनों की पार्किंग एक चुनौती बनती जा रही है. इसके समुचित समाधान के लिए शासन, प्रशासन और जनता को मिलकर काम करना पड़ेगा. इसे सुनिश्चित करना ही होगा कि वाहन तय पार्किंग स्थल पर ही खड़े हों, सड़क किनारे नहीं. आवश्यकता पड़े तो इंफोर्समेंट की कार्रवाई भी की जाए.

'स्कूल, मार्केट, पार्क की हो सुविधाएं' : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक नगर निगम में एक-एक मलिन बस्ती को चिन्हित कर वहां बहुमंजिला आवासीय परिसर के विकास की योजना तैयार करें. इस आवासीय परिसर के समीप स्कूल, मार्केट, पार्क आदि बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए. यहां जो बाजार विकसित करें, उसमें इसी मलिन बस्ती के परिवार को आवंटित करें. जो पार्क बनाएं, उसके संचालन की जिम्मेदारी भी इन्हें ही दी जाए. इस प्रकार चरणबद्ध रूप से पूरे प्रदेश में मलिन बस्तियों का पुनरोद्धार हो सकेगा. यहां के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में यह प्रयास अत्यंत उपयोगी होगा. जलजमाव का सबसे बड़ा कारण है नालों, नालियों पर किया गया अतिक्रमण. नालियों, नालों पर जहां भी कहीं अतिक्रमण है, जनता के साथ संवाद बनाकर समाधान निकालें. कार्रवाई के समय इसका ध्यान जरूर रखें कि संबंधित परिवार को मकान के भीतर आने-जाने में अनावश्यक असुविधा न हो.

'सड़क किनारे बाइक, कार, टैक्सी की न हो पार्किंग' : उन्होंने कहा कि पार्किंग के लिए मल्टीलेवल पार्किंग प्रणाली उपयोगी सिद्ध हो रही है. मल्टीलेवल पार्किंग में कॉमर्शियल स्पेस जरूर रखें. नए पार्किंग स्थल के लिए स्थानीय आवश्यकताओं के अध्ययन करने के उपरांत ही कार्ययोजना तैयार करें. भविष्य के दृष्टिगत बेहतर पार्किंग सुविधा के लिए 'पार्किंग स्थल नियम' तैयार किये जाएं. कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी सड़क किनारे बाइक, कार, टैक्सी की पार्किंग न हो. स्ट्रीट वेंडरों को एक जगह नियोजित करें. अवैध टैक्सी स्टैंडों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. नगरीय परिवहन में इलेक्ट्रिक बसों के उपयोग को प्रोत्साहित करें.

'भवन के ऊपर नहीं लगाई जानी चाहिए होर्डिंग' : सीएम ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में बेतरतीब लगे विज्ञापन होर्डिंग न केवल नगर की सुंदरता खराब करते हैं बल्कि आए दिन दुर्घटना का कारक बन रहे हैं. इसे व्यवस्थित किए जाने की आवश्यकता है. यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी नगरीय क्षेत्र में किसी भवन के ऊपर होर्डिंग नहीं लगाई जानी चाहिए. वर्तमान में प्रचलित होर्डिंग के स्थान पर एलईडी डिस्प्ले को स्थान दें. तकनीक आधारित इस व्यवस्था से विज्ञापन एजेंसियों, विज्ञापन दाताओं, स्थानीय प्रशासन और जनता सभी को सहूलियत होगी. तय स्थान के अतिरिक्त और कहीं भी किसी प्रकार का विज्ञापन होर्डिंग नहीं लगाई जानी चाहिए.


सीएम ने कहा कि ईज ऑफ लिविंग के भाव के साथ सभी नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए 'स्मार्ट विकल्पों' के साथ बेहतर परिवेश उपलब्ध कराने के महत्वपूर्ण अभियान में 'स्मार्ट सिटी मिशन' की बड़ी भूमिका है. प्रदेश में 17 नगरों को स्मार्ट सिटी को रूप में अपग्रेड किये जाने की कार्यवाही चल रही है. हर एक योजना समय से पूरी हो, हर एक कार्य गुणवत्ता के मानकों को पूरा करता हो, इसे सुनिश्चित किया जाए. परियोजनाओं की गुणवत्ता का भौतिक सत्यापन भी कराएं. नगरीय क्षेत्रों में हरित आच्छादन बढ़ाने के लिए और बेहतर प्रयास किया जाना आवश्यक है. हमारा प्रयास हो कि उत्तर प्रदेश के नगर पर्यावरण अनुकूल हों और लोगों का जीवन बेहतर हो. जनसहभागिता से ही यह प्रयास सफल होगा. इस भाव के साथ दृष्टिगत रखते शहरी हरित और उद्यान विकास नीति तैयार करें.

यह भी पढ़ें : हाथरस सत्संग हादसा ; सीएम योगी अफसरों से लगातार ले रहे हादसे का फीडबैक - Hathras stampede

यह भी पढ़ें : CM Yogi का हाथरस में बड़ा ऐलान; बोले- हादसे का कोई भी दोषी बचेगा नहीं, जिम्मेदारों को दिलाएंगे कड़ी सजा - Hathras Satsang Stampede

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.