ETV Bharat / state

'मोदी ने लोगों का जीता भरोसा, पीएम की बातों को आत्मसात करें लोग', मन की बात सुनने के बाद बोले सीएम धामी - मन की बात कार्यक्रम

Mann Ki Baat program 110 episode प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात’ के 110वें एपिसोड को आज पूरे देश में सुना गया है. इसी क्रम में रायपुर विधानसभा क्षेत्र में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'मन की बात’ कार्यक्रम को सुना और लोगों से पीएम मोदी की बातों को आत्मसात करने की बात कही.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2024, 6:05 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रायपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले हर्षिल एन्क्लेव बूथ नंबर 4 स्थित चाणक्य काॅलेज कैंपस गुजराड़ा मानसिंह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात’ के 110वें एपिसोड को सुना. इसी बीच सीएम ने कहा कि एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ओजस्वी विचारों से देशवासियों के हृदय को छूने का कार्य किया है.

सीएम धामी ने पीएम मोदी की सराहना: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' में अलग-अलग प्रकार और अनेक विषयों को रखा है. 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री ने 'मेरा पहला वोट देश के लिए' की बात कही है. निश्चित रूप से इससे नए मतदाता प्रोत्साहित होंगे. उन्होंने कहा कि आज हम सभी एक ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा बने हैं, जिसका नाम तो ‘मन की बात’ है लेकिन यह सही अर्थों में जन-जन और देश के गौरव की बात है.

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगोंं का जीता भरोसा: सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिन भी विषयों को इस कार्यक्रम में शामिल किया, वो सभी जनजागरण का एक सशक्त माध्यम है. हमारे उत्तराखंड की कई विभूतियों और पर्यटक स्थलों को भी 'मन की बात' में समय-समय पर स्थान मिला है, जिससे हमारे लोक संगीत और हमारी लोक संस्कृति से पूरे विश्व के लोग परिचित हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों का भरोसा जीता है.

सीएम धामी ने गिनाई उपलब्धियां: मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अंदर आज 80 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की गई है. दिव्यांग जनों को सशक्त बनाया गया है. लगभग 50 करोड़ 'जनधन योजना' के तहत खाते खोले गए हैं और 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के अंतर्गत लगभग चार करोड़ आवास बनाए गए. उन्होंने कहा कि लगभग नौ करोड़ घरों तक नल से जल पहुंचाया गया है और दस करोड़ से भी ज्यादा लोगों को 'उज्ज्वला योजना' से लाभ मिला है. रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के क्रम में रोजगार मेला लगाकर दस लाख भर्तियों का अभियान प्रारंभ किया गया है.

सीएम धामी ने लोगों से की अपील: मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी को पता चला कि देश न जानें कितनी ही विशिष्ट प्रतिभाओं से भरा हुआ है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि प्रधानमंत्री ने सफलता के जो मंत्र ’’मन की बात’’ कार्यक्रम में दिए हैं, उन्हें हम सभी अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रायपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले हर्षिल एन्क्लेव बूथ नंबर 4 स्थित चाणक्य काॅलेज कैंपस गुजराड़ा मानसिंह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात’ के 110वें एपिसोड को सुना. इसी बीच सीएम ने कहा कि एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ओजस्वी विचारों से देशवासियों के हृदय को छूने का कार्य किया है.

सीएम धामी ने पीएम मोदी की सराहना: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' में अलग-अलग प्रकार और अनेक विषयों को रखा है. 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री ने 'मेरा पहला वोट देश के लिए' की बात कही है. निश्चित रूप से इससे नए मतदाता प्रोत्साहित होंगे. उन्होंने कहा कि आज हम सभी एक ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा बने हैं, जिसका नाम तो ‘मन की बात’ है लेकिन यह सही अर्थों में जन-जन और देश के गौरव की बात है.

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगोंं का जीता भरोसा: सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिन भी विषयों को इस कार्यक्रम में शामिल किया, वो सभी जनजागरण का एक सशक्त माध्यम है. हमारे उत्तराखंड की कई विभूतियों और पर्यटक स्थलों को भी 'मन की बात' में समय-समय पर स्थान मिला है, जिससे हमारे लोक संगीत और हमारी लोक संस्कृति से पूरे विश्व के लोग परिचित हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों का भरोसा जीता है.

सीएम धामी ने गिनाई उपलब्धियां: मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अंदर आज 80 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की गई है. दिव्यांग जनों को सशक्त बनाया गया है. लगभग 50 करोड़ 'जनधन योजना' के तहत खाते खोले गए हैं और 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के अंतर्गत लगभग चार करोड़ आवास बनाए गए. उन्होंने कहा कि लगभग नौ करोड़ घरों तक नल से जल पहुंचाया गया है और दस करोड़ से भी ज्यादा लोगों को 'उज्ज्वला योजना' से लाभ मिला है. रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के क्रम में रोजगार मेला लगाकर दस लाख भर्तियों का अभियान प्रारंभ किया गया है.

सीएम धामी ने लोगों से की अपील: मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी को पता चला कि देश न जानें कितनी ही विशिष्ट प्रतिभाओं से भरा हुआ है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि प्रधानमंत्री ने सफलता के जो मंत्र ’’मन की बात’’ कार्यक्रम में दिए हैं, उन्हें हम सभी अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.