जींद : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की एक अलग तस्वीर देखने को मिली है. दरअसल जींद पहुंचे हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी बैलगाड़ी की सवारी करते हुए नज़र आए.
बैलगाड़ी में बैठे हरियाणा के मुख्यमंत्री : मुख्यमंत्री बनने के बाद कई प्रकार की नई परिपाटी की शुरूआत करने वाले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जींद में एक नया चेहरा देखने को मिला है. जींद के निडानी गांव से गुजरते समय सीएम नायब सिंह सैनी अपने काफिले को छोड़कर सड़क से गुजर रहे एक बैलगाड़ी में बैठ गए. सीएम ने ना केवल बैलगाड़ी की सवारी की, बल्कि खुद भी कुछ देर के लिए बैलगाड़ी चलाई.
गरीब किसान के बेटे सरकार भी चलाणी जाणै सैं अर बलद बग्गी भी। pic.twitter.com/L7OdcDe5DP
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 28, 2024
नायब सिंह सैनी की तस्वीर वायरल : हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी की बैलगाड़ी की सवारी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसे लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. सीएम नायब सिंह सैनी के साथ हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली भी उनके साथ बैलगाड़ी में सवार हुए. जब हरियाणा के मुख्यमंत्री बैलगाड़ी चला रहे थे, तब बैलगाड़ी लेकर जाने वाली महिला भी उनके बगल में बैठी थी. इस दौरान हरियाणा सीएम ने बैलगाड़ी में सवार महिला से बातचीत कर गांव की कृषि क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी बातचीत की. इसके बाद नायब सिंह सैनी जींद से समालखा के लिए निकल गए. आपको बता दें कि इससे पहले सीएम नायब सिंह सैनी की एक टी-स्टॉल पर चाय पीने का वीडियो भी वायरल हुआ था.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : करनाल से कौन होगा बीजेपी का उम्मीदवार, जानिए CM के लाडवा जाने के हालात में किसे मिल सकता है मौका ?
ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट की बहन रुकेश पुनिया का EXCLUSIVE इंटरव्यू, जानिए क्यों लड़ना चाहती हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव ?
ये भी पढ़ें : "20 टिकट चाहिए वर्ना....",हरियाणा में चुनाव से पहले ब्राह्मण समाज की जोरदार हुंकार