रांचीः नवरात्र के मौके पर रांची के लोगों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. 4 अक्टूबर को बहुप्रतीक्षित कांटा टोली फ्लाईओवर का उद्घाटन होगा. काफी जद्दोजहद के बाद तैयार इस फ्लाईओवर से राजधानी में जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को काफी राहत मिलने की संभावना है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में चार अक्टूबर को बहु बाजार स्थित संत पॉल कैथेड्रल मैदान में कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें कांटा टोली फ्लाईओवर के अलावे 3264 करोड़ की 31 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा.
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर 2471.90 करोड़ की 27 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा इसके अलावा चार योजनाओं का उद्घाटन होगा जिसमें कांटा टोली फ्लाईओवर, बिरसा चौक धुर्वा गोल चक्कर 4 लेन स्मार्ट पथ, कांके चौक- विनोद बिहारी चौक, गोल बिल्डिंग 8 लेन पथ धनबाद शामिल है.
2240 मीटर लंबा और 16.6 मीटर चौड़ा है कांटा टोली फ्लाईओवर
राजधानी रांची में करीब 224.94 करोड़ की लागत से बने इस नवनिर्मित कांटा टोली फ्लाईओवर की लंबाई 2240 मीटर और चौड़ाई 16.6 मीटर है. इस फ्लाईओवर के शुरुआत होते ही यातायात व्यवस्था सुगम होने की उम्मीद है. इस इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सिरमटोली कांटा टोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर एवं सहजानंद चौक -कांके रोड फ्लाईओवर का आधारशिला रखी जाएगी.
जानकारी के मुताबिक सहजानंद चौक के नजदीक से जज कॉलोनी होते हुए फोर लाइन एलिवेटेड पथ के निर्माण कार्य पर सरकार के द्वारा 430.75 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. वहीं सिरमटोली-कांटाटोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर जिसकी कुल लंबाई 1.25 किलोमीटर है इस पर सरकार 77.35 करोड़ खर्च करेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री हफीजुल हसन, स्थानीय विधायक सी पी सिंह, राज्यसभा सांसद महुआ माजी एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ को भी आमंत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ेंः
Ranchi News: कांटा टोली फ्लाईओवर निर्माण में हो रही देरी से आमलोग परेशान, उड़ते धूल और जाम से आफत
Make Ranchi Jam Free! राजधानी को जाम से मुक्त करने की तैयारी, शहर में ताबड़तोड़ चल रहा निर्माण कार्य