रांची: राज्य के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने अपने कांके आवास पर गढ़वा, रांची, खूंटी, लातेहार, पलामू, पूर्वी सिंहभूम जिले के सैकड़ों युवाओं को झामुमो की सदस्यता दिलाई. मुख्यमंत्री सह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने युवाओं को पार्टी का अंगवस्त्र देकर झामुमो की सदस्यता दिलाई.
राज्य के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री फागू बेसरा, राज्य सभा में झामुमो सांसद महुआ माजी, केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय और झामुमो रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम की उपस्थिति में उत्साही युवाओं को झामुमो में शामिल कराते हुए कहा कि युवा जोश में वह ताकत है कि अपनी मेहनत से सभी लक्ष्य को पा सकता है. जिला झामुमो कमिटी से मिली जानकारी के अनुसार झामुमो की सदस्यता ग्रहण करने वाले युवा मुख्य रूप से भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी से जुड़े रहे हैं.
राज्य के सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य- हेमंत सोरेन
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सभी युवाओं का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और झारखंडी जोहार कहा. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास की दिशा में अग्रसर है. उन्होंने कहा कि हमारे झारखंड में विकास की पर्याप्त संभावनाएं हैं, इस राज्य में विकास की असीम क्षमता है. राज्य अलग हुए आज 24 साल हो गए हैं, इसकी पहचान है कि यह वीरों की धरती है, इस राज्य में कई ऐसी चीजें जो यहां के लोगों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बना सकता है.
हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार के चार वर्षों से भी अधिक समय का कार्यकाल आपने ने देखा है. कोरोना से लेकर अन्य कई चुनौतियों के बावजूद हमने हार नहीं मानी. हम लोगों ने मुस्तैदी से मुकाबला किया चाहे वो कोरोना की बात हो, चाहे राजनीतिक संघर्ष की बात हो. आज गांव-गांव, शहर शहर लोगों के चेहरे पर मुस्कान है. हेमंत सोरेन ने कहा कि उनका यही मानना है कि राज्य तभी समृद्ध हो सकता है, जब राज्य के लोगों के चेहरे पर मुस्कान हो. हमारा हर प्रयास उसी दिशा मे रहा है कि राज्य की जनता हर हाल में खुशहाल रहे और अपनी खुशहाली के साथ राज्य को भी आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें.
इस कार्यक्रम में गढ़वा जिला प्रवक्ता धीरज दुबे की भी भूमिका महत्वपूर्ण रही. मुस्ताक आलम ने बताया कि आज सीएम आवास पर सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप में रांची से एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रताप सिंह, विद्यानंद राय, प्रेम प्रतीक केसरी, अमर सिंह, सौरव यादव, पूजा कुमारी, खूंटी से कमलेश महतो, धर्मेंद्र साहू, नीलिमा श्वेता लकड़ा, सुनील महतो, प्रभुदान सवैया, धर्मेंद्र नाग, लातेहार से नवनीत, उज्ज्वल शुक्ला, सुमित पाठक ,गिरिडीह से अक्षय राज, जमशेदपुर से गौरव साहू बोकारो से अभिषेक कुमार, पलामू से अभय पाठक, गढ़वा से निशांत चतुर्वेदी सैकड़ों युवाओं शामिल रहे.
सरायकेला खरसावां में जिला कमिटी को मजबूत करने के लिए भी बैठक
चम्पाई सोरेन के भाजपा में शामिल हो जाने के बाद मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने सरायकेला और खरसावां में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए आज अपने आवास पर कोल्हान, खासकर सरायकेला खरसावां के जिला स्तरीय पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. वहीं मानदेय निर्धारित करने से उत्साहित जलसहिया दीदी भी बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर हेमन्त सोरेन को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें: