दुमकाः मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आज दुमका आएंगे. यहां पर करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. साथ ही जरूरतमंदों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
पुलिस लाइन मैदान में होगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आज मंगलवार को उपराजधानी दुमका पहुंच रहे हैं. यहां वे दुमका के पुलिस लाइन मैदान में पूरे प्रमंडल के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. महिला स्वंय सहायता समूह और अन्य जरूरतमंदों के बीच करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इसके अलावा फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत 25 हजार से अधिक महिलाओं के बीच लगभग 24 करोड़ रुपये का ऋण भी बांटेंगे ताकि वह स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सके.
क्या है सीएम का शेड्यूल
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के आज दुमका का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है. हेलीकाप्टर से 12.30 बजे दुमका हवाई अड्डा पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से फूलो झानो चौक पहुंचकर वहां रिंग रोड के फोर लेन कार्य का उद्घाटन करेंगे. जिसका कार्य पूर्ण हो चुका है. वहां से वे पुलिस लाइन मैदान आएंगे. पुलिस लाइन मैदान में पूरे प्रमंडल को कई योजनाओं की सौगात देंगे, जिसमें भवन, सड़क, सिंचाई से संबंधित योजनाएं, होस्टल, कोल्ड स्टोरेज, पुल - पुलिया जैसी योजनाएं शामिल होंगी. मुख्यमंत्री 2.55 बजे रांची प्रस्थान कर जाएंगे. समारोह में राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री सह स्थानीय विधायक बसंत सोरेन के अलावा दुमका सांसद नलिन सोरेन और इस क्षेत्र के कई विधायक मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः