नई दिल्ली: मुख्यमंत्री आतिशी लगातार दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण कर रही हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को उन्होंने सराय काले खां में सड़क का निरीक्षण किया. बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद आतिशी के द्वारा लगातार दिल्ली के सड़कों का निरीक्षण किया जा रहा है और उनके द्वारा दावा किया जा रहा है कि दीपावली तक दिल्ली के सभी सड़कों पर हुए गड्ढों को भर दिया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने टूटी सड़कों को लेकर लिखी चिट्ठी : अरविंद केजरीवाल ने टूटी सड़कों को ठीक करने को लेकर आतिशी को चिट्ठी लिखी थी. जिसके बाद आतिशी ने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली वासियों को कहा है कि दीपावली पर उन्हें गड्ढा मुक्त सड़कों की सौगात दी जाएगी.
पीडब्ल्यूडी की सड़कों का किया निरीक्षण : आतिशी लगातार अधिकारियों के साथ दिल्ली की अलग-अलग पीडब्ल्यूडी की सड़कों का निरीक्षण कर रही हैं. साथ ही दिल्ली के मंत्री भी अलग-अलग सड़कों पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं. सीएम आतिशी ने कहा है कि एक सप्ताह में पूरी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण का काम हो जाएगा. इसके बाद, करीब 1,400 किमी के दायरे में फैली पीडब्ल्यूडी की सड़कों का दिवाली तक पुनर्निर्माण कर लिया जाएगा.
भाजपा दिल्ली वालों का काम नहीं करने देना चाहती है-आतिशी : इस मौके पर आतिशी ने बताया कि भाजपा दिल्ली वालों का काम नहीं करने देना चाहती है लेकिन हम लोग अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर लगातार काम कर रहे हैं. और आज हम दिल्ली के सड़कों का निरीक्षण कर रहे हैं जो सड़क खराब है उनको ठीक किया जा रहा है और उसके लिए अधिकारियों को शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.आतिशी ने सुबह करीब छह बजे दक्षिणी व दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में एनएसआईसी ओखला, मोदी मिल फ्लाईओवर, चिराग दिल्ली, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, मथुरा रोड, आश्रम चौक व आश्रम अंडरपास की सड़कों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया .
ये भी पढ़ें : दिल्ली की कानून व्यवस्था और बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर आप विधायकों ने एलजी को लिखा पत्र -
ये भी पढ़ें : CM आतिशी और केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत, मानहानि मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक