प्रयागराज : जिले में छोटा राजन गैंग के गुर्गे और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ महिला को धमकाने समेत संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है. महिला ने इंटरनेशनल डॉन छोटा राजन के गुर्गे निहाल कुमार उर्फ बच्चा पासी पर गवाही देने से मना करने के लिए घर में घुसकर डराने धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है.महिला की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
धूमंगनज थाना क्षेत्र में रहने वाली गुड़िया ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसे बच्चा पासी के खिलाफ दर्ज केस में गवाही देने से मना किया गया है. महिला ने आरोप लगाया है, कि छोटा राजन के लिए काम करने वाले बच्चा पासी के साथ आए गुर्गों ने कोर्ट में जाकर गवाही देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.
आपको बता दें, कि निहाल कुमार उर्फ बच्चा पासी धूमंगनज थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ शहर के अलग अलग थानों में कई केस दर्ज हैं. इसके साथ ही पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज D 46 उसका खुद का गैंग भी है, जिसका वो सरगना है. घर में घुसकर मारपीट करने और धमकाने के बाद से गुड़िया का परिवार दहशत में है. एसीपी वरुण कुमार ने बताया, कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बच्चा पासी का राजनैतिक संरक्षण भी मिला है: शातिर अपराधी निहाल कुमार उर्फ बच्चा पासी D 46 गैंग के सरगना ने जुर्म की दुनिया से सीधे राजनीति के दुनिया में भी एंट्री कर ली है. एक दशक पहले बसपा के टिकट पर चुनाव लड़कर पार्षद भी बन चुका है. उसके साथ ही उसके परिवार की महिलाएं भी पार्षद चुनी जा चुकी हैं. यही नहीं डॉन छोटा राजन का गुर्गा कहा जाने वाला बच्चा पासी विधायकी का चुनाव भी लड़ना चाहता है. लेकिन, अभी तक उसकी यह हसरत पूरी नहीं हो सकी है. प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार रहती है, बच्चा उसी दल के नेताओं का खास बन जाता है. वर्तमान समय में भी उसकी राजनीतिक पकड़ काफी मजबूत बतायी जाती है.
यह भी पढ़े-मुख्तार अंसारी के गुर्गे शाहजमां पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक करोड़ की जमीन की कुर्क