छिंदवाड़ा। जनजातीय गौरव दिवस पर 15 नवंबर 2023 को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के लिये पीएम जनमन योजना की शुरुआत की गई है. प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत छिंदवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत गुरैया के गांव चंदनवाड़ा में मकान तैयार हुआ है. भारिया समुदाय की रेखा राजेन्द्र भारती ने अपने स्वीकृत आवास को रिकार्ड समय 32 दिन में पूर्ण कर लिया है. इतनी कम अवधि में बना छिंदवाड़ा जिले का यह आवास प्रदेश का दूसरा और जिले का प्रथम आवास है.
गरीब जनजातीय समूहों के लोगों को मिलेगा आवास
मध्यप्रदेश में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के सामाजिक आर्थिक कल्याण के लिए पीएम जनमन योजना के अंतर्गत आवास निर्माण का काम जारी है. इस योजना के तहत 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में यह दूसरा आवास है, जबकि पहला आवास भी मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बना है. छिंदवाड़ा जिले के ग्राम चंदनवाड़ा की हितग्राही रेखा राजेन्द्र भारती को प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की लागत राशि 2 लाख रुपये, शौचालय निर्माण की राशि 12 हजार रुपये और आवास की मजदूरी की राशि 10 हजार 600 रुपये मिले. इस तरह उसे कुल मिलाकर 2,22,600 रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है. शेष मजदूरी की राशि के लिये मस्टर लगातार जारी है.
हितग्राही को सभी शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने का दावा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चौरई तरूण राहंगडाले ने बताया कि हितग्राही रेखा राजेन्द्र भारती को भारिया आहार अनुदान योजना के अन्तर्गत 1500 रुपये प्रतिमाह की राशि नियमित रूप से मिल रही है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत पूरे परिवार को मुफ्त राशन मिल रहा है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी मिला है. इसके अलावा सारी सरकारी योजनाओं का लाभ इस परिवार को मिल रहा है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
क्या है पीएम जनमन योजना, किसे मिलेगा लाभ
देश की 75 विशेष पिछड़ी जनजातियों के विकास और सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ये पीएम जनमन योजना शुरू की गई है. सशक्त जनजाति, सशक्त भारत सूत्रवाक्य के परिपालन में इन विशेष पिछड़ी जनजातियों के समग्र विकास व कल्याण के लिये भारत सरकार ने पीएम जनमन के लिये 24 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. मध्यप्रदेश के 23 जिलों में बैगा, भारिया एवं सहरिया तीन विशेष पिछड़ी जनजातियां निवास करती हैं. पीएम जनमन में जनजाति समूह के सभी लोगों को उनकी पसंदीदा डिजाइन के अनुसार शौचालययुक्त पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा.