छिंदवाड़ा: सांसद विवेक बंटी साहू ने मौका देखकर बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जताने वाले दलबदलू नेताओं की एंट्री पर बैन लगाने का ऐलान कर दिया है. आखिर सांसद विवेक बंटी साहू ने ऐसा क्या कहा कि दल बदल कर भाजपा में आने वाले नेताओं के सामने संकट नजर आने लगा है. छिंदवाड़ा सांसद ने ये बयान एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी में अब ईमानदार कार्यकर्ताओं की ही चलेगी.
बीजेपी में आने का जुगाड़ कर रहे हैं कई नेता
सौसर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि ''कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. उस दौरान इन्हें पता भी नहीं था कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतेगी या नहीं, लेकिन इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा का दामन थामा था और देश में बीजेपी की सरकार बने इसका योगदान छिंदवाड़ा से भी रहे इसके लिए उन्होंने मेहनत की और भाजपा यहां से चुनाव जीत गई. ऐसे कार्यकर्ताओं का तो स्वागत है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो अब चुनाव जीतने के बाद चिट्ठी लिखकर बीजेपी में आने का जुगाड़ लगा रहे हैं. बीजेपी में अब ऐसे नेताओं की जरूरत नहीं है, जो स्वार्थ के लिए बीजेपी में आना चाहते हैं क्योंकि अब सिर्फ बीजेपी में कार्यकर्ताओं की ही चलेगी.''
ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में CMO के पीछे चप्पल लेकर दौड़ीं महिला पार्षद, जान बचाकर भागते दिखे अधिकारी और कर्मचारी |
''दोगले कार्यकर्ताओं की नहीं है जरूरत''
सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि ''जो लोग चुनाव के पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हैं, उनका मान सम्मान करना बीजेपी के हर कार्यकर्ता का फर्ज है और हम उन्हें पूरा सम्मान देंगे, लेकिन जो लोग सत्ता का सुख पाने के लिए चुनाव के बाद बीजेपी का दामन थामना चाह रहे हैं और चिट्ठी लिखकर दबाव बना रहे हैं, मैं ऐसे लोगों का विरोध करता हूं.'' सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि जिन्हें अगर आना था तो आखिर वह लोकसभा चुनाव या विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी में क्यों नहीं आए. हमने छिंदवाड़ा जिले में इतिहास रचा है. अब कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल उन्हें मिलेगा. सत्ता में अब बीजेपी के 100% ईमानदार कार्यकर्ताओं की ही चलेगी, बल्कि दोगले कार्यकर्ताओं की अब जरूरत नहीं होगी.