Kamalnath on Chhindwara Seat : मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में लोकसभा चुनाव के नतीजों का बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे हैं. 4 जून को मतगणना होगी लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल सामने आने से मध्य प्रदेश में बीजेपी क्लीन स्वीप की तरफ बढ़ती हुई दिख रही है. वहीं कमलनाथ का गढ़ कही जाने वाली छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर इस बार असमंजस के बादल मंडरा रहे हैं. इसी को लेकर कमलनाथ ने ट्वीट किया है.
कमलनाथ का सोशल मीडिया पर रिएक्शन
कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर कहा कि ''छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश के प्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता, लोकसभा चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है और आगामी चार जून को मतगणना का कार्य किया जाएगा. आप सबको मतगणना कार्य के लिए पार्टी की ओर से जो भी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी मेहनत, कुशलता और निर्भय होकर निभाएं.''
उन्होंने आगे लिखा कि ''भारतीय जनता पार्टी मनोबल तोड़ने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है. आप इन सब चीजों को नजरअंदाज कर सिर्फ अपने काम पर ध्यान लगाइए. मतगणना के समय फार्म 17 सी का मिलान सही तरीके से करें और ईवीएम खुलने का समय ध्यान से देखें. किसी तरह के दबाव में न आएं. छिंदवाड़ा ही नहीं पूरे देश और प्रदेश की जनता ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का साथ दिया है. परिणाम अच्छे आएंगे.''
ये भी पढ़ें: कमल या नाथ, छिंदवाड़ा किसका! बीजेपी की उम्मीदें होंगी पूरी या कमलनाथ जनता के लिए जरूरी 5 दिग्गजों की सियासत तय करेंगे 2024 लोकसभा चुनावों के नतीजे, इनके लिए हो सकता है आखिरी रण |
44 सालों से नाथ परिवार का छिंदवाड़ा पर कब्जा
2019 में मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर ही कांग्रेस जीत का परचम लहरा पाई थी. एक उपचुनाव को छोड़कर 73 सालों से लगातार इस सीट पर कांग्रेस का झंडा फहरा रहा है. वहीं 44 सालों से नाथ परिवार यहां की सत्ता में काबिज है. इस बार छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को प्रत्याशी बनाया है, वहीं बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को टिकट दिया है. दोनों के बीच में कांटे की टक्कर नजर आ रही है. बीजेपी ने इस सीट को जीतने पर पूरा जोर लगाया है. एग्जिट पोल के सामने आने के बाद ऐसा लग रहा है कि बीजेपी कमलनाथ के गढ़ को भेदने में सफल हो सकती है. एग्जिट पोल की माने तो छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा का पलड़ा भारी है. नकुलनाथ को घेरने के लिए बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने यहां लगातार सभाएं की. इसके अलावा कई कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा का दामन थामा था.