छिंदवाड़ा। कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से कांग्रेसी लगातार बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. कमलनाथ के खास माने जाने वाले विधायक कमलेश शाह ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन कर ली. ऐसे में छिंदवाड़ा से कांग्रेसी प्रत्याशी नकुलनाथ लगातार अपनी सभाओं में कांग्रेस छोड़ने वालों पर तंज कस रहे हैं. यहां आयोजित एक सभा में उन्होंने गांव वालों से संकल्प लिया कि अब दोबारा कभी उस व्यक्ति को वोट नहीं देना साथ ही कमलेश शाह को गद्दार और बिकाऊ बताया.
'कमलेश शाह गद्दार और बिकाऊ दोनों'
पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा लोकसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार नकुलनाथ अमरवाड़ा विधानसभा के छिंदी में जनसभा करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि "अब तक इस इलाके में उनका तीसरा दौरा है लेकिन इन तीन दौरे में अमरवाड़ा के विधायक कमलेश प्रताप शाह उनके साथ सिर्फ एक बार मौजूद थे. आमतौर पर आदिवासी सीधे-साधे और भोले भाले होते हैं, वे कभी किसी के साथ दगाबाजी नहीं करते लेकिन आपके पूर्व विधायक कमलेश प्रताप शाह गद्दार भी निकले और बिकाऊ भी. कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़कर भाजपा की गोदी में बैठ गए हैं".
'गद्दार को सबक जरूर सिखाना'
नकुलनाथ ने सभा में कहा कि आपने कमलनाथ को देखते हुए कांग्रेस पार्टी को वोट दिया और कमलेश प्रताप शाह को विधायक बनाया लेकिन उन्होंने आपके साथ गद्दारी करते हुए भाजपा से सौदा किया और वे बिक गए. लोकसभा का चुनाव सामने है क्या आप ऐसे गद्दार और बिकाऊ व्यक्ति का साथ देंगे. अब वे आपके सामने वोट मांगने आएंगे, लोकसभा का चुनाव सामने है तो आप ऐसे गद्दार और बिकाऊ व्यक्ति को सबक जरूर सिखाना. आने वाली 19 अप्रैल को एक बार फिर से कांग्रेस का साथ देकर इन्हें हमेशा के लिए पूर्व विधायक ही बनाए रखना.
कमलेश प्रताप शाह ने थामा बीजेपी का दामन
अमरवाड़ा से कांग्रेस के विधायक रहे कमलेश प्रताप शाह ने शुक्रवार को पहले विधानसभा से इस्तीफा दिया और उसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में भोपाल जाकर बीजेपी का दामन थाम लिया. इसी को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने भरे मंच से उन्हें बिकाऊ और गद्दार बताया.