छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा नगर निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र धर्मेंद्र मागो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ फव्वारा चौक की सड़कों और दुकानदारों के पास भीख मांगते हुए दिखाई दिए. नगर निगम अध्यक्ष ने बताया कि, ''मोक्ष धाम में लकड़ियों की व्यवस्था गरीब जनता के लिए नगर निगम की तरफ से की जाती है, लेकिन अब उनसे भी पैसे लिए जा रहे हैं. क्योंकि मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार करने के लिए लकड़ी और कंडे खत्म हो गए हैं.'' उन्होंने बताया कि, ''वे जनता से भीख मांग कर नगर निगम को सौंपेंगे, ताकि अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी और कंडों की व्यवस्था की जा सके.
नेताओं के स्वागत पर लाखों खर्च, अंतिम संस्कार के लिए गरीबों से ले रहे पैसे
नगर निगम अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि, ''नगर निगम नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का लाखों रुपए खर्च कर स्वागत कर रही है, जो जनता का पैसा बर्बाद किया जा रहा है. लेकिन जिन गरीबों को अंतिम संस्कार के लिए मोक्ष धाम में लकड़ी की जरूरत है उनसे पैसे लिए जा रहे हैं. आखिर यह कैसी भाजपा की सरकार है.'' उन्होंने कहा कि, ''बाजार से लकड़ी खरीदने के अलावा मृतक के परिजनों से पेट्रोल या डीजल भी मांगा जाता है, ताकि आग लगाई जा सके. जबकि सनातन धर्म में आग पेट्रोल या डीजल से नहीं बल्कि कपूर के माध्यम से लगाई जाती है.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ₹300 सेवा के नाम पर भी लिए जा रहे हैं.
Also Read: गड्ढों को श्रद्धांजलि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खराब सड़क और जल भराव को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन |
कांग्रेस से जीतने के बाद भाजपा में शामिल हो गए हैं महापौर
लोकसभा चुनाव के पहले तक छिंदवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस की सरकार थी. महापौर कांग्रेस से विक्रम अहाके बने थे. लेकिन उन्होंने लोकसभा चुनाव के पहले कमलनाथ का साथ छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. अब नगर निगम में बीजेपी की सरकार है, ऐसे समय में कांग्रेस लगातार भाजपा को घेर रही है और मेयर इन काउंसिल भी अब बीजेपी के पास है.