छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अभी से तैयारी शुरु कर दी है. मंत्री और विधायक जिलों और गांव-गांव जाकर लोगों से रूबरू हो रहे हैं. इसी सिलसिले में छिंदवाड़ा जिले के संगठनात्मक दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि ''हम हर चुनौती को गंभीरता से लेते हैं और छिंदवाड़ा सहित सारी सीटें जीतना हमारा लक्ष्य है.'' उन्होंने कहा कि ''छिंदवाड़ा से प्रहलाद पटेल चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह पार्टी तय करेगी.''
कांग्रेस की जीत पर दिग्विजय EVM पर नहीं उठाते सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए थे. उनके आरोपों पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि ''कांग्रेस चुनाव जीतती है तो ईवीएम पर आरोप नहीं लगाती और जब उनके भाई लक्ष्मण सिंह खुद उनकी बात का खंडन कर रहे हैं तो हमें जवाब देने की जरूरत नहीं है. EVM हम लेकर नहीं आए हैं यह शायद कांग्रेस लेकर आई है.''
ज्ञानवापी की रिपोर्ट सार्वजनिक करना सही कदम
ज्ञानवापी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ''यह सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है और मुझे लगता है कि ASI की रिपोर्ट सार्वजनिक करना एक सही निर्णय है. ASI एक तकनीकी संस्था है जिसकी रिपोर्ट हर जगह मान्य होती है. इतने पुराने अवशेष इतनी पुरानी बसावट हमारे पास है जितने दुनिया के पास नहीं है.''
Also Read: |
योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिल रहा
कैबिनेट मंत्री पहलाद सिंह पटेल ने इस दौरान मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ''पिछले 10 सालों में पारदर्शिता का सबसे बड़ा उदाहरण है कि व्यक्ति सीधे योजनाओं से जुड़ा है. जो पात्र व्यक्ति है उसे योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत मिल रहा है. आने वाला समय एक बार फिर भाजपा का है और 2024 में फिर से मोदी सरकार आएगी.''