छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. अति आवश्यक सेवाओं में भागीदारी निभाने वाले 285 मतदाताओं के लिए छिंदवाड़ा के जिला कोषालय सभाकक्ष में गुरुवार को मतदान शुरू हुआ. पोस्टल वोटिंग 11 से 13 अप्रैल तक जारी रहेगी. इस दौरान 285 मतदाता वोटिंग करेंगे. अति आवश्यक सेवा वाले चार कैटेगरी के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है. गुरुवार दोपहर तक 20 वोट पड़ चुके थे.
कलेक्टर कार्यालय में 13 अप्रैल तक होगी वोटिंग
डिप्टी कलेक्टर राहुल पटेल के अनुसार अति आवश्यक सेवा वाले चार कैटेगरी को वोटर्स इस प्रकार हैं- लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के 218, गृह विभाग (फायर) के ऊर्जा विभाग के 40 और आयोग द्वारा मतदान दिवस पर निर्वाचन प्राधिकार पत्र के लिए अनुमोदित 27 मीडियाकर्मी. डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी ने बताया कि आवश्यक सेवाओं वाले मतदाताओं के लिए 11 से 13 अप्रैल तक कलेक्टर कार्यालय में जिला कोषालय अधिकारी के मीटिंग हॉल में पोस्टल बैलेट वोटिंग सेंटर बनाया गया है.
ये खबरें भी पढ़ें... कमलनाथ का गढ़ ढहाने के लिए BJP ने झोंकी ताकत, सीएम मोहन बोले- मोदी लहर में छिंदवाड़ा भी जीतेंगे |
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कुल 15 उम्मीदवार
नोडल अधिकारी ने बताया कि सुबह 9 से लेकर शाम 5 बजे तक पोस्टल बैलेट द्वारा संबंधित मतदाता मतदान कर सकेंगे. गौरतलब है कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर 15 उम्मीदवार हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. कांग्रेस के नकुलनाथ और भारतीय जनता पार्टी के विवेक बंटी साहू के बीच कड़ा मुकाबला है. छिंदवाड़ा में दोनों दलों का चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है. कांग्रेस में पूरे चुनाव प्रचार की कमान पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके परिवार ने संभाल रखी है.