छिंदवाड़ा। एमपी से एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवार का फैसला कर लिया है. इस फैसले के साथ ही कमलनाथ के राज्यसभा जाने की अटकलों पर तो विराम लग गया है लेकिन उनके बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचने पर जब मीडिया ने उनसे सुमित्रा महाजन के बयान को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने साफ किया कि मीडिया ने उनसे पूछा तो उन्होंने बोल दिया अब आप लोगों की क्या इच्छा है. मतलब साफ है कि उन्होंने एक बार फिर घुमाफिराकर जवाब दिया.
'आदिवासियों के नाम पर राजनीति'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा पहुंचने पर मीडिया से चर्चा के दौरान कहा है कि "देश और प्रदेश में आदिवासियों की हालत खराब है और भाजपा उन्हीं के नाम पर वोट बैंक की राजनीति कर रही है. लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के बड़े नेता आदिवासी अंचलों का दौरा कर उनका वोट बैंक बटोरने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है."
सुमित्रा महाजन के बयान पर बोले कमलनाथ
मीडियाकर्मियों ने पूर्व सीएम कमलनाथ से सुमित्रा महाजन के बयान को लेकर भी सवाल पूछा. सुमित्रा महाजन ने कहा है कि कमलनाथ राम का नाम लेकर देश हित में काम करने के लिए बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. इस पर कमलनाथ ने कहा है कि उन्हें जो बोलना था उन्होंने बोल दिया. इसके पलट उन्होंने मीडियाकर्मियों से ही सवाल-जवाब करते हुए कहा कि आप लोग क्या सोचते हैं.
ये भी पढ़ें: |
'जिसका जहां मन वहां जाए'
लगातार देश भर में कांग्रेस के बड़े नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं. इस पर जब मीडिया ने पूर्व सीएम कमलनाथ से सवाल किया तो पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि जिसे जहां मन हो वह वहां जा सकता है. किसी की कोई बंदिश नहीं है. पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा में 4 दिनों तक कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.