छिंदवाड़ा। कांग्रेस ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नकुलनाथ पर दूसरी बार भरोसा जताया है. कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाली इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी भरसक प्रयास कर रही है. बीजेपी ने फिर से परिवारवाद का आरोप लगाते हुए मोदी की गारंटी से छिंदवाड़ा जीतने का दावा किया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्रीकांत शर्मा छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ''जनता छिंदवाड़ा से परिवारवाद को समाप्त कर विकास का कमल खिलाए, जिससे छिंदवाड़ा का रुका हुआ विकास दोगुनी क्षमता के साथ आगे बढ़े.''
देश के सबसे अमीर सांसद हैं नकुलनाथ
2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में कांग्रेस के कई दिग्गज चुनाव हार चुके थे. मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट में 28 में बीजेपी ने अपना कब्जा जमा लिया था. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट ही एकमात्र ऐसी सीट थी जहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और पहली बार चुनावी मैदान में उतरे नकुलनाथ ने चुनाव जीतकर कांग्रेस की लाज बचाई थी. नकुलनाथ देश के सबसे अमीर सांसदों में हैं. चुनाव आयोग को 2019 में दिए हलफनामा के अनुसार उनके और उनकी पत्नी प्रिया नाथ के पास करीब 660 करोड़ रुपए की चाल और अचल संपत्ति बताई गई थी.
बीजेपी ज्वाइन करने की थी चर्चाएं, कांग्रेस ने फिर जताया भरोसा
मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव कांग्रेस ने पूर्व सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में लड़ा था, लेकिन कांग्रेस की पूरे प्रदेश में बुरी तरीके से हार हुई. सिर्फ छिंदवाड़ा ही एक ऐसा जिला है जहां पर सातों विधानसभा सीट में कांग्रेस के विधायक जीते हैं. चुनाव परिणाम के बाद कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी गंवानी पड़ी. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हुई कि अब पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. खुद कमलनाथ के करीबी नेताओं ने मीडिया में बताया कि कांग्रेस पार्टी में कमलनाथ की उपेक्षा हो रही है, इसलिए भी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. लेकिन इसके बाद कांग्रेस पार्टी में कमलनाथ को मनाने का दौर शुरू हुआ और आखिरकार कमलनाथ कांग्रेस में ही बने रहे. अब पार्टी ने एक बार फिर कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पर छिंदवाड़ा से टिकट देकर भरोसा जताया है.
सच्चाई की जीत होगी-नकुलनाथ
सांसद नकुलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि ''आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझे पुनः छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार एवं समस्त सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी होना मेरे लिए गर्व एवं सौभाग्य का विषय है. यह चुनाव मेरा नहीं, मेरे छिंदवाड़ा परिवार का है, सच्चाई का है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि सच्चाई की जीत होगी.''
Also Read: भाजपा का गढ़ मानी जाती है बुंदलेखंड की सागर सीट, 1991 से कांग्रेस नहीं तोड़ पा रही तिलिस्म |
बीजेपी ने परिवारवाद पर फिर उठाया सवाल
छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ को एक बार फिर से लोकसभा का टिकट दिए जाने पर उत्तर प्रदेश के विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस पर फिर से परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा है कि ''अब देश की जनता विकास के नाम पर वोट देती है. पूरे देश से परिवारवाद को खत्म किया जा रहा है. छिंदवाड़ा में भी अभी परिवारवाद चल रहा है, लेकिन इस बार जनता परिवारवाद को खत्म कर विकास के लिए वोट करेगी और मोदी की गारंटी से यहां पर भी विकास तेजी से होगा.''