ETV Bharat / state

हॉट सीट छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे को टिकट, BJP बोली-मोदी की गारंटी के आगे परिवारवाद होगा खत्म - mp bjp targets congress

Nakul Nath Chhindwara Candidate: कांग्रेस ने लोकसभा के लिए मध्य प्रदेश की 10 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. हॉट सीट छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद नकुलनाथ को एक बार फिर टिकट मिला है. जिस पर बीजेपी ने कांग्रेस पर फिर से परिवारवाद का आरोप लगाया है. भाजपा का कहना है कि मोदी की गारंटी पर छिंदवाड़ा का किला फतह करेंगे.

nakul nath chhindwara candidate
नकुलनाथ छिंदवाड़ा प्रत्याशी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 7:29 AM IST

Updated : Mar 13, 2024, 7:41 AM IST

बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्रीकांत शर्मा

छिंदवाड़ा। कांग्रेस ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नकुलनाथ पर दूसरी बार भरोसा जताया है. कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाली इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी भरसक प्रयास कर रही है. बीजेपी ने फिर से परिवारवाद का आरोप लगाते हुए मोदी की गारंटी से छिंदवाड़ा जीतने का दावा किया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्रीकांत शर्मा छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ''जनता छिंदवाड़ा से परिवारवाद को समाप्त कर विकास का कमल खिलाए, जिससे छिंदवाड़ा का रुका हुआ विकास दोगुनी क्षमता के साथ आगे बढ़े.''

देश के सबसे अमीर सांसद हैं नकुलनाथ

2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में कांग्रेस के कई दिग्गज चुनाव हार चुके थे. मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट में 28 में बीजेपी ने अपना कब्जा जमा लिया था. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट ही एकमात्र ऐसी सीट थी जहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और पहली बार चुनावी मैदान में उतरे नकुलनाथ ने चुनाव जीतकर कांग्रेस की लाज बचाई थी. नकुलनाथ देश के सबसे अमीर सांसदों में हैं. चुनाव आयोग को 2019 में दिए हलफनामा के अनुसार उनके और उनकी पत्नी प्रिया नाथ के पास करीब 660 करोड़ रुपए की चाल और अचल संपत्ति बताई गई थी.

बीजेपी ज्वाइन करने की थी चर्चाएं, कांग्रेस ने फिर जताया भरोसा

मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव कांग्रेस ने पूर्व सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में लड़ा था, लेकिन कांग्रेस की पूरे प्रदेश में बुरी तरीके से हार हुई. सिर्फ छिंदवाड़ा ही एक ऐसा जिला है जहां पर सातों विधानसभा सीट में कांग्रेस के विधायक जीते हैं. चुनाव परिणाम के बाद कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी गंवानी पड़ी. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हुई कि अब पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. खुद कमलनाथ के करीबी नेताओं ने मीडिया में बताया कि कांग्रेस पार्टी में कमलनाथ की उपेक्षा हो रही है, इसलिए भी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. लेकिन इसके बाद कांग्रेस पार्टी में कमलनाथ को मनाने का दौर शुरू हुआ और आखिरकार कमलनाथ कांग्रेस में ही बने रहे. अब पार्टी ने एक बार फिर कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पर छिंदवाड़ा से टिकट देकर भरोसा जताया है.

सच्चाई की जीत होगी-नकुलनाथ

सांसद नकुलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि ''आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझे पुनः छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार एवं समस्त सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी होना मेरे लिए गर्व एवं सौभाग्य का विषय है. यह चुनाव मेरा नहीं, मेरे छिंदवाड़ा परिवार का है, सच्चाई का है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि सच्चाई की जीत होगी.''

Also Read:

MP कांग्रेस के 10 उम्मीदवारों में से 8 पहली बार लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव, पूर्व अधिकारी को भी मिला मौका

लोकसभा चुनाव से पहले बोले डॉ गोविंद सिंह, कांग्रेस में संवादहीनता, मनमाने निर्णयों से कुछ लोगों को हुई वेदना

भाजपा का गढ़ मानी जाती है बुंदलेखंड की सागर सीट, 1991 से कांग्रेस नहीं तोड़ पा रही तिलिस्म

बीजेपी ने परिवारवाद पर फिर उठाया सवाल

छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ को एक बार फिर से लोकसभा का टिकट दिए जाने पर उत्तर प्रदेश के विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस पर फिर से परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा है कि ''अब देश की जनता विकास के नाम पर वोट देती है. पूरे देश से परिवारवाद को खत्म किया जा रहा है. छिंदवाड़ा में भी अभी परिवारवाद चल रहा है, लेकिन इस बार जनता परिवारवाद को खत्म कर विकास के लिए वोट करेगी और मोदी की गारंटी से यहां पर भी विकास तेजी से होगा.''

बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्रीकांत शर्मा

छिंदवाड़ा। कांग्रेस ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नकुलनाथ पर दूसरी बार भरोसा जताया है. कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाली इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी भरसक प्रयास कर रही है. बीजेपी ने फिर से परिवारवाद का आरोप लगाते हुए मोदी की गारंटी से छिंदवाड़ा जीतने का दावा किया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्रीकांत शर्मा छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ''जनता छिंदवाड़ा से परिवारवाद को समाप्त कर विकास का कमल खिलाए, जिससे छिंदवाड़ा का रुका हुआ विकास दोगुनी क्षमता के साथ आगे बढ़े.''

देश के सबसे अमीर सांसद हैं नकुलनाथ

2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में कांग्रेस के कई दिग्गज चुनाव हार चुके थे. मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट में 28 में बीजेपी ने अपना कब्जा जमा लिया था. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट ही एकमात्र ऐसी सीट थी जहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और पहली बार चुनावी मैदान में उतरे नकुलनाथ ने चुनाव जीतकर कांग्रेस की लाज बचाई थी. नकुलनाथ देश के सबसे अमीर सांसदों में हैं. चुनाव आयोग को 2019 में दिए हलफनामा के अनुसार उनके और उनकी पत्नी प्रिया नाथ के पास करीब 660 करोड़ रुपए की चाल और अचल संपत्ति बताई गई थी.

बीजेपी ज्वाइन करने की थी चर्चाएं, कांग्रेस ने फिर जताया भरोसा

मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव कांग्रेस ने पूर्व सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में लड़ा था, लेकिन कांग्रेस की पूरे प्रदेश में बुरी तरीके से हार हुई. सिर्फ छिंदवाड़ा ही एक ऐसा जिला है जहां पर सातों विधानसभा सीट में कांग्रेस के विधायक जीते हैं. चुनाव परिणाम के बाद कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी गंवानी पड़ी. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हुई कि अब पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. खुद कमलनाथ के करीबी नेताओं ने मीडिया में बताया कि कांग्रेस पार्टी में कमलनाथ की उपेक्षा हो रही है, इसलिए भी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. लेकिन इसके बाद कांग्रेस पार्टी में कमलनाथ को मनाने का दौर शुरू हुआ और आखिरकार कमलनाथ कांग्रेस में ही बने रहे. अब पार्टी ने एक बार फिर कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पर छिंदवाड़ा से टिकट देकर भरोसा जताया है.

सच्चाई की जीत होगी-नकुलनाथ

सांसद नकुलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि ''आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझे पुनः छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार एवं समस्त सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी होना मेरे लिए गर्व एवं सौभाग्य का विषय है. यह चुनाव मेरा नहीं, मेरे छिंदवाड़ा परिवार का है, सच्चाई का है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि सच्चाई की जीत होगी.''

Also Read:

MP कांग्रेस के 10 उम्मीदवारों में से 8 पहली बार लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव, पूर्व अधिकारी को भी मिला मौका

लोकसभा चुनाव से पहले बोले डॉ गोविंद सिंह, कांग्रेस में संवादहीनता, मनमाने निर्णयों से कुछ लोगों को हुई वेदना

भाजपा का गढ़ मानी जाती है बुंदलेखंड की सागर सीट, 1991 से कांग्रेस नहीं तोड़ पा रही तिलिस्म

बीजेपी ने परिवारवाद पर फिर उठाया सवाल

छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ को एक बार फिर से लोकसभा का टिकट दिए जाने पर उत्तर प्रदेश के विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस पर फिर से परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा है कि ''अब देश की जनता विकास के नाम पर वोट देती है. पूरे देश से परिवारवाद को खत्म किया जा रहा है. छिंदवाड़ा में भी अभी परिवारवाद चल रहा है, लेकिन इस बार जनता परिवारवाद को खत्म कर विकास के लिए वोट करेगी और मोदी की गारंटी से यहां पर भी विकास तेजी से होगा.''

Last Updated : Mar 13, 2024, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.