ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा से BJP प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने भरा नामांकन, जीतू पटवारी के बयान पर किया पलटवार - Vivek Bunty Sahu filed nomination

Vivek Bunty Sahu filed Nomination: बुधवार को लोकसभा चुनाव के नामांकन फॉर्म जमा करने का अंतिम दिन है. छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने अपने माता-पिता के साथ कलेक्ट्रेट जाकर नामांकन भरा. इस दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा में बड़ी जीत का दावा भी किया.

Vivek Bunty Sahu filed nomination
विवेक बंटी साहू ने नामांकन पत्र भरा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 2:13 PM IST

विवेक बंटी साहू ने नामांकन पत्र भरा

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट में से एक छिंदवाड़ा सीट है, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस से चुनावी मैदान में हैं. तो वहीं भाजपा से विवेक बंटी साहू को मौका दिया गया है. आज बुधवार को विवेक बंटी साहू ने माता-पिता के साथ जाकर नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जीतू पटवारी पर जमकर निशाना साधा.

माता-पिता का आशीर्वाद लेकर दाखिल किया नामांकन

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट कई मायनों में महत्वपूर्ण सीट है. जहां बीजेपी कमल का फूल खिलने के प्रयास में लगातार जुटी हुई है. परंतु उन्हें सफलता अभी तक नहीं मिल पाई. वहीं भाजपा से सांसद प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने अपने परिवार के साथ कलेक्ट पहुंचे और माता-पिता का आशीर्वाद लेने के बाद नामांकन पत्र भरा

जीतू पटवारी पर कसा तंज

जीतू पटवारी ने बयान देते हुए कहा था कि ''छिंदवाड़ा में भाजपा चुनाव जीतने का लगभग 43 साल से प्रयास कर रही है, लेकिन वह उनका सपना ही रह जाएगा.'' उनके बयान पर भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने पलटवार करते हुए कहा कि ''कांग्रेस समाप्ती की और है, कांग्रेस बची ही कहां है, उनके नेता-पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. आने वाला चुनाव ही बताएगा कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा.''

Also Read:

कंगना राणावत पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी से भड़के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल - Prahlad Patel Target Congress

'चुनाव बाद हाशिये पर जाएंगे भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस नेता', अमित शाह के बयान से मची खलबली - Bjp Plan For New Joining Leaders

जबलपुर में आज लगेगा दिग्गजों का मेला, नामांकन रैली में भाजपा-कांग्रेस करेंगी शक्ति प्रदर्शन - Jabalpur Lok Sabha Election 2024

मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष करेंगे जनसभा संबोधित

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा छिंदवाड़ा में पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, विवेक बंटी साहू ने कहा कि उनके जैसे छोटे से कार्यकर्ता का नामांकन फॉर्म भरने और जनसभा को संबोधित करने के लिए वह आ रहे हैं, यह बीजेपी का स्वभाव बताता है कि वह हर छोटे कार्यकर्ता को कितना प्यार और सम्मान करते हैं.

विवेक बंटी साहू ने नामांकन पत्र भरा

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट में से एक छिंदवाड़ा सीट है, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस से चुनावी मैदान में हैं. तो वहीं भाजपा से विवेक बंटी साहू को मौका दिया गया है. आज बुधवार को विवेक बंटी साहू ने माता-पिता के साथ जाकर नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जीतू पटवारी पर जमकर निशाना साधा.

माता-पिता का आशीर्वाद लेकर दाखिल किया नामांकन

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट कई मायनों में महत्वपूर्ण सीट है. जहां बीजेपी कमल का फूल खिलने के प्रयास में लगातार जुटी हुई है. परंतु उन्हें सफलता अभी तक नहीं मिल पाई. वहीं भाजपा से सांसद प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने अपने परिवार के साथ कलेक्ट पहुंचे और माता-पिता का आशीर्वाद लेने के बाद नामांकन पत्र भरा

जीतू पटवारी पर कसा तंज

जीतू पटवारी ने बयान देते हुए कहा था कि ''छिंदवाड़ा में भाजपा चुनाव जीतने का लगभग 43 साल से प्रयास कर रही है, लेकिन वह उनका सपना ही रह जाएगा.'' उनके बयान पर भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने पलटवार करते हुए कहा कि ''कांग्रेस समाप्ती की और है, कांग्रेस बची ही कहां है, उनके नेता-पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. आने वाला चुनाव ही बताएगा कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा.''

Also Read:

कंगना राणावत पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी से भड़के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल - Prahlad Patel Target Congress

'चुनाव बाद हाशिये पर जाएंगे भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस नेता', अमित शाह के बयान से मची खलबली - Bjp Plan For New Joining Leaders

जबलपुर में आज लगेगा दिग्गजों का मेला, नामांकन रैली में भाजपा-कांग्रेस करेंगी शक्ति प्रदर्शन - Jabalpur Lok Sabha Election 2024

मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष करेंगे जनसभा संबोधित

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा छिंदवाड़ा में पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, विवेक बंटी साहू ने कहा कि उनके जैसे छोटे से कार्यकर्ता का नामांकन फॉर्म भरने और जनसभा को संबोधित करने के लिए वह आ रहे हैं, यह बीजेपी का स्वभाव बताता है कि वह हर छोटे कार्यकर्ता को कितना प्यार और सम्मान करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.