छिंदवाड़ा। 25 मार्च को प्रदेश में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. रंगों के इस त्योहार को और खास बनाने के लिए लोगों ने कई प्रकार के आयोजन कराए. ठीक इसी तरह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में होली के शुभ अवसर पर 69वें कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. ये कवि सम्मेलन श्री सुगम मानस मंडल छिंदवाड़ा के द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है. लगातार 69 सालों से चल रहे इस कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवि शरीक होते हैं.
इन कवियों ने बांधा समा
इस बार भी नई दिल्ली के कवि प्रवीण शुक्ला, खरगोन के कवि डॉक्टर शुभम सिंह मनहर, उदयपुर की कवयित्री दीपिका माही, उत्तर प्रदेश के कानपुर के कवि जोहर कानपुरी, शाहजहांपुर के कवि दिनेश देसी घी, इटावा के गौरव चौहान, और राजस्थान के कवि सिकरवार जी के द्वारा वहां मौजूद लोगों को शानदार कविताएं सुनाई गईं. इस दौरान कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी प्रतिभा से लोगों को खूब हंसाया और देश की वर्तमान समय की सियासत पर भी हास्यात्मक व्यंग किए.
लोगों ने खूब बढ़ाया मनोबल
कवि सम्मेलन के दौरान दिल्ली के कवि प्रवीण शुक्ला ने आज के जमाने पर शानदार कविताएं सुनाईं और सोशल मीडिया से प्रभावित हो रहे युवा और युवतियों को लेकर खूब तंज कसे. प्रवीण शुक्ला के बाद एक कवि ने देश की राजनीति और हालातों पर गजब का गीत सुनाया. जिसमें सभी भ्रष्टाचार करने वालों को तिहाड़ जेल भेजने की बात कही जा रही है. साथ ही धारा 370 को हटाकर कश्मीर को 70 वर्षों बाद पाने की बात कही गई है. इस दौरान वहां मौजूद अन्य कवि और लोग उनके इस गीत पर तालियां बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया.
ये भी पढ़ें: आस्था पर भारी अंधविश्वास, परंपरा के नाम पर धधकते अंगारों पर से निकलते हैं ग्रामीण पन्ना के महामती प्राणनाथ जी मांदिर में होली का अद्भुत आनंद, फूलों के साथ बरसा केसर का रंग |
इसी मौके पर ईटीवी भारत ने दिल्ली के कवि प्रवीण शुक्ला और शाहजहांपुर के कवि दिनेश देसी घी से खास बात की. इस दौरान प्रवीण शुक्ला ने अयोध्या में रामलला के विराजमान होने पर अपने अंदाज में एक कविता सुनाई, वहीं कवि दिनेश देशी घी ने मां के स्वरूप को लेकर दिल छू जाने वाली कविता सुनाई.