छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. एमपी में पांच चरण में लोकसभा का चुनाव होगा. जबकि देश में लोकसभा चुनाव सात चरण में होंगे. जबकि चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. एमपी बीजेपी हर लोकसभा सीट में पहुंचकर सभाएं और बैठक कर रहे हैं. वहीं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने छिंदवाड़ा गढ़ को कैसे भेदा जाए, इस पर बयान दिया.
विजयवर्गीय बोले-कांग्रेस को नहीं मिल रहे उम्मीदवार
चुनाव प्रचार के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा. कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा में पत्रकारों से चर्चा के दौरान का है कि 'जनता मोदी सरकार के कार्यकाल से इतनी खुश है कि तीसरी बार फिर से पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने जा रही है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जबलपुर-इंदौर-भोपाल और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में कांग्रेस को लोकसभा में उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं.
छिंदवाड़ा से होगी मिशन 29 की शुरुआत
छिंदवाड़ा बीजेपी के लिए चुनौती साबित हो रही है. जबकि बीजेपी इस लोकसभा सीट को जीतने का दावा लगातार कर रही है. इस सवाल पर कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि इस बार हम मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट जीतेंगे. इसकी शुरुआत ही छिंदवाड़ा से होगी.
बीजेपी से बंटी साहू तो कांग्रेस से नकुलनाथ प्रत्याशी
बता दें एमपी की 29 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी अपने पूरे प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है. जिसमें एमपी की सबसे चर्चित सीट छिंदवाड़ा से बीजेपी ने हारे हुए प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने सिर्फ एक ही लिस्ट जारी की है. जिसमें एमपी की 10 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है. वहीं छिंदवाड़ा से कांग्रेस ने सांसद नकुलनाथ को उतारा है.