ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर निशाना, छिंदवाड़ा से होगी बीजेपी के जीत की शुरुआत

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 3:05 PM IST

Kailash Vijayvargiya Target On Congress: एमपी के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इनके पास चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी ही नहीं हैं.

kailash vijayvargiya target on congress
कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर निशाना, छिंदवाड़ा से होगी बीजेपी के जीत की शुरुआत

कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर निशाना,

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. एमपी में पांच चरण में लोकसभा का चुनाव होगा. जबकि देश में लोकसभा चुनाव सात चरण में होंगे. जबकि चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. एमपी बीजेपी हर लोकसभा सीट में पहुंचकर सभाएं और बैठक कर रहे हैं. वहीं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने छिंदवाड़ा गढ़ को कैसे भेदा जाए, इस पर बयान दिया.

विजयवर्गीय बोले-कांग्रेस को नहीं मिल रहे उम्मीदवार

चुनाव प्रचार के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा. कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा में पत्रकारों से चर्चा के दौरान का है कि 'जनता मोदी सरकार के कार्यकाल से इतनी खुश है कि तीसरी बार फिर से पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने जा रही है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जबलपुर-इंदौर-भोपाल और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में कांग्रेस को लोकसभा में उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं.

छिंदवाड़ा से होगी मिशन 29 की शुरुआत

छिंदवाड़ा बीजेपी के लिए चुनौती साबित हो रही है. जबकि बीजेपी इस लोकसभा सीट को जीतने का दावा लगातार कर रही है. इस सवाल पर कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि इस बार हम मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट जीतेंगे. इसकी शुरुआत ही छिंदवाड़ा से होगी.

यहां पढ़ें...

बीजेपी से बंटी साहू तो कांग्रेस से नकुलनाथ प्रत्याशी

बता दें एमपी की 29 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी अपने पूरे प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है. जिसमें एमपी की सबसे चर्चित सीट छिंदवाड़ा से बीजेपी ने हारे हुए प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने सिर्फ एक ही लिस्ट जारी की है. जिसमें एमपी की 10 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है. वहीं छिंदवाड़ा से कांग्रेस ने सांसद नकुलनाथ को उतारा है.

कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर निशाना,

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. एमपी में पांच चरण में लोकसभा का चुनाव होगा. जबकि देश में लोकसभा चुनाव सात चरण में होंगे. जबकि चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. एमपी बीजेपी हर लोकसभा सीट में पहुंचकर सभाएं और बैठक कर रहे हैं. वहीं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने छिंदवाड़ा गढ़ को कैसे भेदा जाए, इस पर बयान दिया.

विजयवर्गीय बोले-कांग्रेस को नहीं मिल रहे उम्मीदवार

चुनाव प्रचार के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा. कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा में पत्रकारों से चर्चा के दौरान का है कि 'जनता मोदी सरकार के कार्यकाल से इतनी खुश है कि तीसरी बार फिर से पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने जा रही है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जबलपुर-इंदौर-भोपाल और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में कांग्रेस को लोकसभा में उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं.

छिंदवाड़ा से होगी मिशन 29 की शुरुआत

छिंदवाड़ा बीजेपी के लिए चुनौती साबित हो रही है. जबकि बीजेपी इस लोकसभा सीट को जीतने का दावा लगातार कर रही है. इस सवाल पर कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि इस बार हम मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट जीतेंगे. इसकी शुरुआत ही छिंदवाड़ा से होगी.

यहां पढ़ें...

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का दावा- अब छिंदवाड़ा में समीकरण बदल गए हैं, BJP की जीत पक्की है

जीतू पटवारी का बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप, छापे के बाद 21 फर्म्स ने इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर दिया दान

राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों को सरकारी रेस्ट हाउस में रुकने के लिए गाइडलाइन जारी

बीजेपी से बंटी साहू तो कांग्रेस से नकुलनाथ प्रत्याशी

बता दें एमपी की 29 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी अपने पूरे प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है. जिसमें एमपी की सबसे चर्चित सीट छिंदवाड़ा से बीजेपी ने हारे हुए प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने सिर्फ एक ही लिस्ट जारी की है. जिसमें एमपी की 10 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है. वहीं छिंदवाड़ा से कांग्रेस ने सांसद नकुलनाथ को उतारा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.