छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हैं.'' वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ''भाजपा की महत्वआकांक्षी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित 15 फरवरी तक हो सकते हैं. जिन सीटों पर भाजपा जीत नहीं पाई थी. लोकसभा की सभी 29 सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी.
छिंदवाड़ा के प्रत्याशी को लेकर चर्चा
छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा. इसको लेकर भाजपा कार्यालय में कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा बैठक ली गई. जिसमें उन्होंने प्रत्याशियों के नाम को लेकर भाजपा नेता कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. वहीं, भाजपा का उम्मीदवार स्थानीय होगा या बाहर से के सवाल पर कहा कि ''छिंदवाड़ा में भाजपा का जो भी उम्मीदवार होगा वह कमाल के फूल का उम्मीदवार होगा.''
Also Read: |
कमलनाथ के लिए हमेशा दरवाजे बंद हैं
कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलें उठी थीं. उनके बयान के बाद कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि ''कमलनाथ के लिए बीजेपी में हमेशा दरवाजे बंद हैं. जब हम बाजार जाते हैं तो ताजी चीज खरीदने हैं बासी चीज नहीं. छिंदवाड़ा की लोकसभा सीट पर लाखों के वोटों से विजय होंगे.'' नगर निगम छिंदवाड़ा में बन रहे आवास इमलीखेड़ा प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि ''नगर निगम छिंदवाड़ा में कांग्रेस के महापौर हैं जिस कारण कामों में विलंब हो रहा है. वहां इसकी जानकारी लेंगे और जल्द काम करवाएंगे."