छिंदवाड़ा: जिस आदमखोर बाघ की तलाश में 100 से ज्यादा कर्मचारी, 3 हाथी और ड्रोन कैमरे पिछले 10 दिनों से लगे हुए हैं. वह बाघिन के साथ इश्क लड़ाते हुए नजर तो आया, लेकिन अभी भी वन विभाग की पहुंच से दूर है. जानिए क्या है पूरा मामला.
बाघिन से इश्क लड़ाते नजर आया बाघ
मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी में एक आदमखोर बाघ की तलाश पिछले 10 दिनों से चल रही है. इस अभियान में वन अमला सहित 3 हाथी और ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं. वही वन विभाग के 100 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी बाघ को पकड़ने के लिए बावनखड़ी के पास लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन बाघ हर बार चकमा देकर भाग जा रहा है.
बाघ लगातार बदल रहा ठिकाना
इस पर वन विभाग का कहना है कि "बाघ जंगल में लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है. जिससे उसे पकड़ना चुनौती बन गया है". दरअसल, टाइगर रिजर्व के साउथ जोन के जंगल में वन अमला जिस बाघ को पकड़ने के लिए पिछले 10 दिनों से जंगल का कोना-कोना छान रहा है. बाघ अपने प्राकृतिक व्यवहार के अनुकूल बार बार अपनी लोकेशन बदल रहा है. जिसकी वजह से पकड़ में नहीं आ रहा है.
युवक का शिकार कर चुका है बाघ
कुछ दिन पहले पेंच टाइगर रिजर्व के रुखड़ इलाके के बावनखेड़ी गांव के जंगल में बाघ ने युवक का शिकार कर दिया था. दरअसल, युवक मवेशी चराने के लिए जगंल में ले गया था. जिसके बाद से ही वन विभाग को अंदाजा लग गया था कि बाघ आदमखोर हो गया है. इसके बाद से वन विभाग लगातार उसकी तलाश कर रहा है. पेंच नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंह का कहना है कि "जंगल में किसी विशेष बाघ की तलाश करना काफी कठिन काम होता है, लेकिन जैसे ही स्थितियां अनुकूल होगी रेस्क्यू कर लिया जाएगा लगातार प्रयास जारी है."
- ट्रेन से होगा चीता का दीदार, कूनो नेशनल पार्क के लिए यूपी, राजस्थान से रेलवे का धांसू प्लान
- पन्ना टाइगर रिजर्व की आदमखोर बाघ फैमिली!, महिला को बनाया शिकार, बीच जगंल घसीट ले गए शव
ड्रोन की नजरों में कैद हुआ जोड़ा
पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंह का कहना है,"ड्रोन में बाघ बाघिन के साथ अच्छे माहौल में कैद हुए है, जो वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरों के लिहाज से बेहद दिलचस्प है. वहीं वन अमला अब बाघ और बाघिन दोनों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है. जैसे ही परिस्थितियां अनुकूल होंगी आदमखोर बाघ को रेस्क्यू कर लिया जायेगा."