छिंदवाड़ा। ये कहना गलत नहीं होगा कि चुनाव के दौरान राजनीति में कई तरह के रंग देखने को मिलते हैं. ऐसे ही राजनीति के रंग-बिरंगे रंग इस वक्त एमपी के छिंदवाड़ा में खूब देखने मिल रहा है. जहां प्रदेश की पूरी सरकार कमलनाथ के गढ़ को भेदने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. बताया जा रहा है कांग्रेस छोड़ चुके पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना शुक्रवार शाम को बीजेपी ज्वाइन करेंगे. इस बात की पुष्टि खुद दीपक सक्सेना के बेटे ने की है. साथ ही उन्होंने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पर उपेक्षा का आरोप लगाया है.
दीपक सक्सेना ज्वाइन करेंगे बीजेपी
बता दें '45 सालों से कमलनाथ का साथ निभा रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना कमल के हो जाएंगे. शुक्रवार शाम को वे भोपाल में बीजेपी का दामन थामेंगे. छिंदवाड़ा से उनके कई समर्थ भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं दीपक सक्सेना के छोटे बेटे अजय सक्सेना पहले ही भाजपा ज्वाइन कर चुके हैं. मीडिया से चर्चा के दौरान सक्सेना ने बताया कि 'कमलनाथ उनके लिए सर्वमान्य नेता हैं और पिता तुल्य भी हैं, लेकिन उनके पिता का पिछले 6 सालों से लगातार राजनीतिक अपमान हो रहा था. इससे परेशान होकर दीपक सक्सेना बीजेपी का दामन थाम रहे हैं.
नकुल नाथ की नेतागिरी से परेशान हुए कार्यकर्ता
जो भी कांग्रेस का कार्यकर्ता बीजेपी में जा रहा है. उनका कहना है कि कमलनाथ हमेशा से सर्वमान्य नेता रहे हैं. कमलनाथ के राजनीति करने का तरीका भी जुदा था, लेकिन अब उनके बेटे नकुलनाथ की राजनीति से कार्यकर्ता परेशान हो गया है. नकुल नाथ लगातार कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करते हैं. इतना ही नहीं कमलनाथ के निज सचिव संजय श्रीवास्तव को लेकर भी कार्यकर्ताओं में जमकर नाराजगी देखी जा रही है.
यहां पढ़ें... छिंदवाड़ा में बीजेपी का बंगाल प्रयोग, कमलनाथ बोले-मेरी तपोभूमि को विजयवर्गीय बना रहे रणभूमि कमलनाथ के हनुमान के घर पहुंची सरकार, क्या छिंदवाड़ा में बीजेपी जला पाएगी 'दीपक' |
छिंदवाड़ा में जारी उठापटक
बता दें छिंदवाड़ा में एक बाद एक कांग्रेस नेता बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. छिंवदाड़ा के अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने कुछ दिन पहले ही हाथ का साथ छोड़ा है. विधायक के बाद छिंदवाड़ा से कांग्रेस महापौर सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं. वहीं कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा था कि छिंदवाड़ा मेरी तपोभूमि है, जिसे कैलाश विजयवर्गीय ने रणभूमि बना दिया है.