ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में घर के सामने खड़ी फोर व्हीलर में खेल रहा था मासूम, आग लगने से 3 साल के बच्चे की मौत

Chhindwara Condom Vehicle Fire: छिंदवाड़ा में घर के सामने खड़े एक कंडम वाहन में मासूम खेल रहा था. तभी वाहन में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और बच्चे आग की चपेट में आ गया.

chhindwara condom vehicle fire
छिंदवाड़ा में घर के सामने खड़ी फोर व्हीलर में खेल रहा था मासूम
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 4:19 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 4:58 PM IST

छिंदवाड़ा। जरा सी लापरवाही जिगर के टुकड़े को कैसे छीन सकती है. इसके लिए ये खबर देखना जरूरी है. एमपी के छिंदवाड़ा से दिल को दुखा देने वाली खबर सामने आई है. कैसे जरा सी लापरवाही ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली. जिले के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित साजवा गांव में एक घर के सामने खड़े कंडम फोर व्हीलर में 3 साल का मासूम खेल रहा था. जिसमें अचानक आग लगी और बच्चा चलकर मौत के मुंह में समा गया.

कंडम वाहन में लगी आग, चपेट में आया मासूम

दरअसल, छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित साजवा गांव में 3 साल का अभिषेक विश्वकर्मा अपने घर के सामने खड़े कंडम वाहन में खेल रहा था. लोग इस कंडम वाहन के आसपास कचरा डालते थे. उसमें कब आग लग गई, परिवार वालों को पता ही नहीं चला. मासूम के पिता संतोष विश्वकर्मा ने बताया कि 'उसके बड़े बेटे ने आकर बताया कि घर के सामने खड़ी गाड़ी में आग लग गई है. उसने गांव वालों को बुलाकर आग में काबू तो पा लिया, लेकिन अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बचा नहीं सका.'

अस्पताल लाने से पहले ही हुई मासूम की मौत

साजवा गांव से आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से मासूम को अमरवाड़ा के सिविल अस्पताल लाया गया. अस्पताल लाने से पहले ही मासूम की मौत हो चुकी थी. डॉक्टर ने बताया है कि बच्चा जली हालत में अस्पताल लाया गया था. उसकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल उसके पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.

यहां पढ़ें...

बच्चों को अकेला छोड़ना बन सकती है जानलेवा

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित बघेल ने बताया कि 'जरा सी लापरवाही आपके बच्चे के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. इस मामले में भी यही हुआ बच्चा कबाड़ पड़े वाहन में खेल रहा था. घर वालों ने ध्यान नहीं दिया, उसके आसपास जल रहे कूड़े में आग लगी थी. आग ने भयंकर रूप ले लिया. इस तरह की लापरवाही जानलेवा साबित होती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसे वाहनों में आग ना लगे तो जहरीले जीव जंतुओं का भी खतरा होता है. इसके साथ ही कम से कम 7 साल तक के बच्चों को अपने सामने से ही खेलने के लिए छोड़ें, ताकि किसी भी तरह की परेशानियों से बचा जा सके.'

छिंदवाड़ा। जरा सी लापरवाही जिगर के टुकड़े को कैसे छीन सकती है. इसके लिए ये खबर देखना जरूरी है. एमपी के छिंदवाड़ा से दिल को दुखा देने वाली खबर सामने आई है. कैसे जरा सी लापरवाही ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली. जिले के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित साजवा गांव में एक घर के सामने खड़े कंडम फोर व्हीलर में 3 साल का मासूम खेल रहा था. जिसमें अचानक आग लगी और बच्चा चलकर मौत के मुंह में समा गया.

कंडम वाहन में लगी आग, चपेट में आया मासूम

दरअसल, छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित साजवा गांव में 3 साल का अभिषेक विश्वकर्मा अपने घर के सामने खड़े कंडम वाहन में खेल रहा था. लोग इस कंडम वाहन के आसपास कचरा डालते थे. उसमें कब आग लग गई, परिवार वालों को पता ही नहीं चला. मासूम के पिता संतोष विश्वकर्मा ने बताया कि 'उसके बड़े बेटे ने आकर बताया कि घर के सामने खड़ी गाड़ी में आग लग गई है. उसने गांव वालों को बुलाकर आग में काबू तो पा लिया, लेकिन अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बचा नहीं सका.'

अस्पताल लाने से पहले ही हुई मासूम की मौत

साजवा गांव से आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से मासूम को अमरवाड़ा के सिविल अस्पताल लाया गया. अस्पताल लाने से पहले ही मासूम की मौत हो चुकी थी. डॉक्टर ने बताया है कि बच्चा जली हालत में अस्पताल लाया गया था. उसकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल उसके पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.

यहां पढ़ें...

बच्चों को अकेला छोड़ना बन सकती है जानलेवा

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित बघेल ने बताया कि 'जरा सी लापरवाही आपके बच्चे के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. इस मामले में भी यही हुआ बच्चा कबाड़ पड़े वाहन में खेल रहा था. घर वालों ने ध्यान नहीं दिया, उसके आसपास जल रहे कूड़े में आग लगी थी. आग ने भयंकर रूप ले लिया. इस तरह की लापरवाही जानलेवा साबित होती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसे वाहनों में आग ना लगे तो जहरीले जीव जंतुओं का भी खतरा होता है. इसके साथ ही कम से कम 7 साल तक के बच्चों को अपने सामने से ही खेलने के लिए छोड़ें, ताकि किसी भी तरह की परेशानियों से बचा जा सके.'

Last Updated : Feb 9, 2024, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.