छिन्दवाड़ा : सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का निराकरण समय पर नहीं होने से नाराज कलेक्टर ने एसडीएम और तहसीलदार से जवाब तलब किया है. कलेक्टर शीलेंद्र सिंहा ने कहा है कि आखिर 500 दिन बीत जाने के बाद भी सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का निराकरण क्यों नहीं हो रहा है? छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने समय सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की और 500 या उससे अधिक दिन से लंबित शिकायतों को लेकर चिंता जताई.
सीएम हेल्प लाइन में लापरवाही पर कलेक्टर नाराज
पिछली बैठकों के निर्देशों के बावजूद शिकायतों का समाधान न होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और एसडीएम छिंदवाड़ा व तहसीलदार छिंदवाड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतकर्ताओं से स्वयं संपर्क करें और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें.
पटाखा गोदामों की चेकिंग के निर्देश
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे पटाखों के गोदामों का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि लाइसेंसधारक केवल उन उत्पादों का निर्माण कर रहे हैं जिनके लिए उन्हें अनुमति दी गई है. इसके अलावा कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को जल्द सुलझाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने सभी एसडीएम को अगले दो दिनों के भीतर आदेश जारी करने को कहा, जिसमें यह सुनिश्चित किया जाए कि हल्का पटवारी सप्ताह में एक दिन अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित रहें.
कलेक्टर को मिली थी ये शिकायत
सीएम हेल्पलाइन में निराकरण के होने की स्थिति यह है कि 500 दिन बीत जाने के बाद भी आवेदक परेशान हो रहे हैं. इसकी शिकायत कलेक्टर को मिली थी, जिसके चलते कलेक्टर ने एसडीएम स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द शिकायतों का निराकरण किया जाना चाहिए वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें.