छिंदवाड़ा. भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Loksabha election 2024) के लिए 24 नामों की घोषणा कर दी लेकिन जिस सीट की जीत को लेकर बीजेपी सबसे ज्यादा जोर लगा रही है, उस छिंदवाड़ा सीट को होल्ड करके रखा है. ऐसे में एक बार फिर नई राजनीतिक चर्चाओं ने जन्म ले लिया है. राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और वर्तमान में छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ बीजेपी (Nakulnath in bjp) से उम्मीदवार हो सकते हैं या फिर भाजपा उमा भारती को भी मैदान में उतार सकती है.
फिर नकुलनाथ के बीजेपी में आने की अटकलें
पिछले दिनों राजनीतिक गलियारों में पूर्व सीएम कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर जमकर चर्चाएं चली थीं. इसके संकेत पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने भी दिए थे. हालांकि, बाद में कमलनाथ ने इन बातों को अफवाह और मीडिया की उपज बताया था. लेकिन छिंदवाड़ा सीट को होल्ड पर रखने से एक बार फिर नकुलनाथ के बीजेपी में आने की अटकलें लगाई जा रही हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी की टिकट पर सांसद नकुलनाथ उम्मीदवार हो सकते हैं.
छिंदवाड़ा में उमा भारती की भी हो सकती है एंट्री
अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में भाजपा किसी बड़े उम्मीदवार को मैदान में ला सकती है, जो कमलनाथ को टक्कर दे सके. सबसे पहला नाम पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का था और दूसरे नंबर पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की भी चर्चाएं थी लेकिन दोनों ही नेताओं को भाजपा ने दूसरी लोकसभा सीट से मैदान में उतार दिया है. इसलिए अब छिंदवाड़ा में अगर किसी बाहरी उम्मीदवार को लाया जा सकता है जो कमलनाथ के मुकाबले कड़ी टक्कर दे सके तो वह नाम पूर्व सीएम उमा भारती (Uma bharti chhindwara) का है. स्थानीय नेताओं ने भी उमा भारती को चुनाव लड़ाने के लिए मांग की थी।
Read more - BJP की रणनीति से कमलनाथ को लग रहा डर? कार्यकर्ताओं से अब कही ये बात CM मोहन यादव ने छिंदवाड़ा पहुंचकर कमलनाथ को दिया करारा झटका, ये नेता BJP में शामिल |
लोधी वोट बैंक का मिलेगा फायदा
राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार मनीष तिवारी का कहना है कि छिंदवाड़ा में अगर कमलनाथ को बीजेपी टक्कर देने का प्लान कर रही है तो उनके सामने अब एक बड़ा नाम बाकी है. अगर भाजपा पूर्व सीएम उमा भारती को छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव से चुनाव लड़ाती है तो छिंदवाड़ा के लोधी वोट बैंक का फायदा बीजेपी को मिलेगा. साथ ही उमा भारती की लोकप्रियता इतनी है कि कमलनाथ के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. वहीं मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल भी छिंदवाड़ा से 2004 में चुनाव लड़ चुके हैं उस दौरान लोधी वोट बैंक का बीजेपी को खासा फायदा हुआ था. उमा भारती के समर्थक प्रह्लाद पटेल भी चाहेंगे कि उमा भारती छिंदवाड़ा से चुनाव मैदान में उतरें. उमा भारती ने भी 2024 में चुनाव लड़ने के लिए संकेत दिए थे.